Advertisement

सोनू सूद की पहली बड़ी फिल्म नहीं देख पाई थीं मां, हमेशा चाहा था बेटा बड़ा हीरो बने

सोनू सूद जो आज दूसरों की तकलीफ में उनके साथ खड़े हुए हैं उनके बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि जब वह मुंबई आए थे तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उनसे मिलना नहीं चाहते थे, उन्हें डिमोटिवेट करते थे.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं. लॉकडाउन में एक तरफ जहां प्रवासी मजदूर हजारों मील पैदल चलकर अपने घर जाने के लिए मजबूर हैं, वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद ऐसे लोगों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोनू सूद लगातार बसों का इंतजाम कर रहे हैं जिनके जरिए वो मुंबई में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक भेज रहे हैं. सोनू सूद देखते ही देखते लोगों के रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. बिहार के सीवान में तो उनका स्टैच्यू बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement

सोनू सूद जो आज दूसरों की तकलीफ में उनके साथ खड़े हुए हैं उनके बारे में कम ही लोग ये बात जानते हैं कि जब वे मुंबई आए थे तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उनसे मिलना नहीं चाहते थे, उन्हें डिमोटिवेट करते थे. आज वो जब उन चीजों को याद करते हैं तो उन्हें पुराना वक्त याद आता है. सोनू ने बताया कि यही वजह है कि वह हर किसी से मिलते हैं और अगर उसमें हुनर नहीं भी है तो उसे डिमोटिवेट नहीं करते. वो मानते हैं कि इंसान अपनी लाइफ और अपने फैसले खुद तय करता है.

सोनू सूद के बारे में शायद ही आपको पता हो कि उन्होंने अपनी पहली बड़ी फिल्म की रिलीज से पहले ही अपनी मां को खो दिया था. सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया, "मेरी मां हमेशा मेरी प्रेरणा रही हैं. वो हमेशा मुझे प्रेरित करती थीं कि मैं अपने लक्ष्य तक पहुंचूं. उन्हें हमेशा लगता था कि कुछ फिल्में आएंगी सोनू की जिंदगी में जो बहुत अहम होंगी. जोधा अकबर वो फिल्म थी जिसके लिए वो बहुत एक्साइटेड थीं. लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था."

Advertisement

लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण का वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन सुन रही हैं स्क्रिप्ट

कोरोना की लड़ाई में सोशल मीडिया बना बड़ा हथियार, सितारों ने जुटाए फंड्स

इस बात का रहा अफसोस

सोनू सूद ने बताया कि जोधा अकबर के बाद उन्हें और भी बड़ी फिल्में मिलीं. नाम मिला शोहरत मिली लेकिन उन्हें हमेशा इस बात का मलाल रहा कि जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की और जो हमेशा से उन्हें कामयाबी के उस मुकाम पर देखना चाहती थीं उनकी वो मां सोनू को ये सब करते हुए नहीं देख पाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement