Advertisement

केरल में फंसीं महिलाओं को ओडिशा पहुंचाने पर सीएम ने की सोनू सूद की तारीफ

सोनू सूद अब तक 12 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर बस-फ्लाइट्स से पहुंचा चुके हैं. लोगों की मदद के लिए हाल में उन्होंने टोल फ्री नंबर भी शुरू किया था और कहा था कि मैं हर एक को उसके घर पहुंचने में मदद करूंगा.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

सोनू सूद का नाम फिल्मों से अगर किसी ने नहीं जाना होगा तो वो अब जान गया होगा. क्या आम क्या खास, हर कोई सोनू सूद की तारीफ करने में लगा है. तारीफ हो भी क्यों नहीं, सोनू सूद लॉकडाउन के पीरियड में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए इतनी मेहनत जो कर रहे हैं. इस बीच, केरल में फंसीं ओडिशा की 177 महिलाओं को उनके घर फ्लाइट से पहुंचाने के लिए सोनू की वहां के सीएम ने तारीफ की है.

Advertisement

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट करते सोनू सूद की खूब तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है 'ओडिशा की लड़कियों की आगे आकर मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया. नेशनवाइड लॉकाडाउन में फंसी लॉकडाउन के कारण केरल में फंसी लड़कियों को सही सलमात घर तक पहुंचाने के लिए थैंक्स. इस इंसानियत को लेकर उठाया गया आपका कदम काबिले तारीफ है.'

लता मंगेशकर से लेकर अनुराधा पौडवाल तक, इन सिंगर्स ने गाए थे महाभारत के लिए गाने

फिल्म विरासत के 23 साल, अनिल कपूर बोले- मेरी फेवरेट परफॉर्मेंसेज में से एक

सोनू सूद ने भी ओडिशा के सीएम की तारीफ को स्वीकार करते हुए उन्हें थैंक्स कहा है. उन्होंने रिप्लाई ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्साह बढ़ाने के लिए सुक्रिया सर. मैंने महसूस किया कि ये मेरी ड्यूटी है कि दूसरे राज्य में फंसी अपनी बहनों को उनके घर पहुंचाऊं. देश के किसी भी हिस्से में फंसे आदमी की मदद मैं जारी रखूंगा.'

Advertisement

प्रवासियों के लिए रियल हीरो बने सोनू सूद

सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन में एक रियल हीरो बनकर उभरे हैं. अब तक वे 12 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर बस-फ्लाइट्स से पहुंचा चुके हैं. लोगों की मदद के लिए हाल में उन्होंने टोल फ्री नंबर भी शुरू किया था और कहा था कि मैं हर एक को उसके घर पहुंचने में मदद करूंगा.

हर कोई कर रहा सोनू सूद की तारीफ

सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद को टैग कर दे रहे हैं और सोनू की ओर से सफर का इंतजाम भी कर दिया जा रहा है. मुंबई से बिहार-यूपी भेजने के लिए सोनू सूद खुद बसों के इंतजाम आदि करते हुए दिखते रहे हैं.

सिर्फ ओडिशा के सीएम ही नहीं बल्कि पंजाब के सीएम कैप्टन अरमिंदर सिंह, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement