Advertisement

सोनू सूद के लिए फैन की दीवानगी, हाथ काटकर लिखा एक्टर का नाम, मांगी मदद

सोशल मीडिया पर एक फैन ने अपना हाथ पर खून से सोनू सूद का नाम लिखा है. उस फैन ने सोनू सूद की तरफ अपने प्यार का इजहार किया है. लेकिन एक्टर सोनू सूद इस कदम से खासा परेशान हो गए हैं.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों की जिस तरह मदद की है, फैन्स ना तो उनकी तारीफ करते थक रहे हैं और ना ही उन्हें ट्रिब्यूट देते. लेकिन कुछ फैन्स की दीवानगी अब सोनू सूद को डराने लगी है. कुछ फैन्स ने दीवानगी में ऐसे कदम उठाए हैं जिसे देख सोनू सूद परेशान हो गए हैं और उन से ऐसा ना करने की अपील कर रह हैं.

Advertisement

फैन की दीवानगी से परेशान सोनू सूद

सोशल मीडिया पर एक फैन ने अपना हाथ पर चाकू से काटकर सोनू सूद का नाम लिखा है. उस फैन ने सोनू सूद की तरफ अपने प्यार का इजहार किया है. लेकिन एक्टर सोनू सूद इस कदम से खासा परेशान हो गए हैं. उन्होंने एक लंबी पोस्ट के जरिए सभी से ऐसा ना करने की अपील की है. वो ट्वीट कर कहते हैं- मैं भीख मांगता हूं, आप ऐसा मत कीजिए. ये मेरा दिल तोड़ता है. मुझे पता है कि आप सभी मुझसे प्यार करते हैं. लेकिन ऐसे कदम मुझे दुख देते हैं. आप चाहे तो मैं आप से मिल सकता हूं, लेकिन ऐसा मत कीजिए.

परेशान युवाओं को अनुपम खेर का संदेश- भीगे हुए इंसान को बारिश से नहीं डरना चाहिए

सलमान पर जिया खान की मां ने लगाए आरोप, सपोर्ट में आईं सूरज पंचोली की मां

Advertisement

लोगों के मसीहा बने सोनू

अब सोनू सूद का ये रिप्लाई इस समय वायरल है. हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है. उन्होंने जिस अंदाज में इस फैन को समझाया है, वो सभी का दिल जीत रहा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद ने अपने फैन्स को जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर एक्टर लगातार सक्रिय चल रहे हैं. फैन भी उन्हें कभी सुपरहीरो बता देते हैं तो कभी मसीहा. वही सोनू सूद की बात करें तो इन तारीफों से खुश होकर बैठ नहीं गए हैं, बल्कि अपनी मदद का दायरा लगातार बढ़ा रहे हैं. पहले तो वो सिर्फ बसों के जरिए मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे थे, अब उन्होंने प्लेन के जरिए भी मदद करना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement