मजबूर किसान बेटियों से जुतवा रहा खेत, सोनू सूद बोले- इनको पढ़ने दें बैल मैं भेजता हूं

सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है. सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

पूरी दुनिया ने कोरोना काल में सोनू सूद का एकदम अलग रूप देखा है. बॉलीवुड फिल्मों का खूंखार विलेन असल जिंदगी में एक हीरो निकला जिसने ना जाने कितने लोगों की मदद की है. सोनू सूद ना जात देख रहे और ना ही धर्म, वे बस हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं. अब सोनू सूद देश के अन्नदाता किसानों की मदद करने को आगे आए हैं.

Advertisement

गरीब किसान परिवार की मदद करेंगे सोनू

सोशल मीडिया पर गरीब किसान परिवार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो में एक मजबूर किसान अपनी दो बेटियों से ही खेत जुतवा रहा है. उसके पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सके. वीडियो में लड़कियां जिस मेहनत से खेत को जोत रही हैं, वो देख सभी का दिल पिघल गया है. सोनू सूद ने आगे आकर इस परिवार की मदद करने का ऐलान कर दिया है.

सोनू सूद ने ट्वीट कर घोषणा की, कि इस खेत को अब 2 बैल जोतेंगे. वो ट्वीट में लिखते हैं- कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है. इन बच्चियों को पढ़ने दें. अब सोनू सूद की ये दरियादिली देख हर कोई हैरान है.

Advertisement
सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लोगों से खास अपील

नेपोटिज्म पर बोले जावेद अख्तर- बेटे की मदद गलत नहीं, कंगना को टैलेंट से सफलता मिली

अब तो सवाल उठने लगे हैं कि सोनू सूद और कितने जनों की मदद करेंगे. वे मजदूर, छात्रों से लेकर किसानों तक सभी की मदद को आगे आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दशरथ मांझी के परिवार को भी आर्थिक सहायता देने की बात कही है. ऐसे में फैन्स भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वे किन शब्दों में सोनू सूद की तारीफ करें. कोई उन्हें मसीहा बता रहा है तो कोई भगवान का फरिश्ता. इसके अलावा सोनू सूद विदेश में फंसे हजारों छात्रों की भी वतन वापसी करवा रहे हैं. फ्लाइट के जरिए सभी को हिंदुस्तान लाने का मिशन शुरू भी किया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement