Advertisement

स्टूडेंट्स को भारत वापस लाने के लिए सोनू सूद का दूसरा विमान तैयार, एक्टर ने दी डिटेल

अब सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है कि आज उनका दूसरा विमान उड़ान भर रहा है. ये विमान आंध्रप्रदेश के विशाखापतनम में लैंड करेगा. इसके अलावा उन्होंने स्टूडेंट्स की एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में स्टूडेंट्स भारत वापस आने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

सोनू सूद भारतीय मजदूरों के बाद अब किर्गिस्तान में फंसे छात्रों की मदद करने में लगे हुए हैं. उन्होंने स्पाइस जेट एयरलाइन्स के साथ मिलकर ये मिशन शुरू किया है. इसमें 9 चार्टेड विमानों के जरिए वे किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को वापस भारत ला रहे हैं. सोनू और स्पाइस जेट मिलकर लगभग 2500 छात्रों को 10 दिनों में वापस लाने वाले हैं. इसमें से 135 छात्र 23 july को भारत पहुंच चुके हैं.

Advertisement

अब सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है कि आज उनका दूसरा विमान उड़ान भर रहा है. ये विमान आंध्रप्रदेश के विशाखापतनम में लैंड करेगा. इस बारे में ट्वीट कर सोनू सूद ने बताया- अच्छी खबर है दोस्तों, आज किर्गिस्तान से वाईजैग (विशाखापतनम) के लिए उड़ेगा. एअरपोर्ट पर समय पर पहुंचे. आपका अपने परिवारों से मिलने का समय आ गया है. इसके अलावा उन्होंने स्टूडेंट्स की एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में स्टूडेंट्स भारत वापस आने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

बता दें कि सोनू सूद ने स्पाइस जेट एयरलाइन्स के साथ मिलकर इस मिशन की शुरुआत की है. सोने ने आजतक से बातचीत में बताया कि वे देशभर के छात्रों को किर्गिस्तान से वापस लाने वाले है. उन्होंने कहा- हम 10 दिनों में 2500 से 2600 तक छात्रों को घर वापस लाने वाले हैं. मैं इस बात से बेहद खुश हूं और इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं. सोनू सूद के साथ स्पाइस जेट के CMD अनिल सिंह ने भी आजतक से बात की. उन्होंने कहा- आप कहते हैं कि सोनू सूद रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो हैं, हम ये बात मानते हैं. हम सोनू सूद संग इस मिशन पर काम करके बेहद खुश हैं.

Advertisement

दिल बेचारा की रिलीज से पहले संजना ने शेयर की सुशांत संग फोटो, बोलीं- उम्मीद है तुम देख रहे हो

इस वजह से अनुराग कश्यप की फिल्म छोड़ ड्राइव करने के लिए उतावले थे सुशांत सिंह राजपूत

इसके अलावा सोनू सूद मजदूरों को काम दिलाने के लिए एक मोबाइल एप भी शुरू करने वाले हैं. इसके जरिए वे मजदूरों को काम दिलाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय में ट्रेन, एयरप्लेन, बस हर तरह से मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement