Advertisement

सोनू सूद के नाम पर पैसा ऐंठ रहे लोग, एक्टर ने मजदूरों को किया आगाह

सोनू सूद ने लिखा- दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

सोनू सूद सोनू सूद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे. वो मुंबई में फंसे कई मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसी बीच कई लोग सोनू सूद का नाम लेकर लोगों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया और मजदूरों को आगाह किया. साथ ही सोनू सूद ने कहा कि जो भी सेवा वो श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क.

Advertisement

सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने किया पोस्ट

सोनू सूद ने लिखा- दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

आगे सोनू ने कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे. जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

दीप‍िका पादुकोण ने शेयर किया कान्स का थ्रोबैक वीड‍ियो, बाथरोब पहन कर रहीं डांस

ट्रोल हो रहीं सारा अली खान, केआरके ने भी उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक, Video

Advertisement

मालूम हो कि सोनू सूद हजारों मजदूरों को अबतक उनके घर पहुंचा चुके हैं. अपने घर सही सलामत पहुंचने के बाद लोग सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू का आभार जताते हुए अपने वीडियो और मैसेज शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया था जिसमें वो सोनू सूद की पूजा कर रहा था. इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए कहा था-अरे भाई ऐसा मत कर 🙏 माँ से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement