
जापान की टेक्नॉलोजी दिग्गज सोनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 51,990 रुपये होगी जिसे 49,990 रुपये में ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है. इसे कंपनी ने बर्लिन के ईफा 2016 के दौरान पेश किया था. आपके बता दें कि यह Xperia X Performance का अगला वर्जन है जिसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया.
सोनी सेंटर के जरिए इसकी प्री बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा इसकी प्री बुकिंग 1 से 10 अक्टूबर तक अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर होगी. कंपनी के मुताबिक इसकी प्री बुकिंग कराने पर कस्टमर्स को स्मार्ट टॉक SWR30 फिटनले वियरेबल फ्री दिया जाएगा जिसकी कीमत 8,990 रुपये है.
इस स्मार्टफोन में कई खासियतें हैं जिनमें बेहतरीन कैमरा, नया डिजाइन और फास्ट चार्जिंग शामिल हैं. यह कंपनी के लूप सर्फेस डिजाइन पर बनया गया है.
ग्लास मेटल से बने इस Xperia XZ स्मार्टफोन में USB Type C पोर्ट दिया गया है और यह वॉटर प्रूफ भी है.
इस स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 4 दिया गया है. दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा के मामले में सोनी पहले से ही बेहतर है और इस बार कंपनी ने इसमें जबरदस्त 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. इसमें Exmor RS लगा है जिसके जरिए इमेज सेंसिंग बेहतरीन होगी. इसके अलावा इसमें ट्रिपल इमेज सेंसिंग के साथ प्रेडिक्टिव हाईब्रिड ऑटोफोकस दिया गया है. खास बात यह है कि इसके जरिए महज 0.6 सेकंड्स में ही कैमरा ओपन होगा. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में मार्शमैलो बेस्ड Xperia यूजर इंटरफेस दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE, 4G LTE दिया गया है. इसकी बैट्री 2,900 mAh की है. इसके साथ क्विक चार्जर मिलेगा और कंपनी का दावा है कि 10 मिनट चार्ज करके इसे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है.