Advertisement

Xperia Z5 का 'वॉर्म सॉफेस्टिकेटेड पिंक' हुआ लॉन्च

सोनी ने Xperia Z5 का पिंक एडिशन लॉन्च किया है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का भी ऐलान नहीं किया है.

Sony Xperia Z5 Sony Xperia Z5
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

जापान की मशहूर टेक कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z5 का पिंक कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. इससे पहले यह फोन के चार कलर वैरिएंट ब्लैक, व्हाइट ग्रीन और क्रोम कलर ऑप्शन में उपलब्ध था. इसे कंपनी ने 'वॉर्म सॉफेस्टिकेटेड पिंक' नाम दिया है. यह पिंक एडिशन स्मार्टफोन फरवरी से बाजार में मिलना शुरू होगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक इस वैरिएंट में भी बेस वैरिएंट की तरह ही ग्लास पैनल और मेटल फ्रेम होगा. इस फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कंपनी ने अपने दो हाई एंड स्मार्टफोन, Xperia Z5 और Xperia Z5 प्रीमियम को अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया था. इन दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Xperia Z5 की कीमत 52,990 रुपये है जबकि Xperia Z5 प्रीमियम 62,990 रुपये में मिल रहा है.

Xperia Z5 (स्पेसिफिकेशन)
  • प्रोसेसर: 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 23MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 5.2 इंच FHD (1920x1080)
  • मेमोरी: 16GB (माइक्रो एसडी के जरिए इसे 2TB तक किया जा सकता है)
  • ओएस: Android 5.1 Lollipop
  • बैट्री: 2,900mAh

Xperia Z5 Premium (स्पेसिफिकेशन)

  • प्रोसेसर: 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 23MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 5.5 इंच FHD (2160x3840)
  • मेमोरी: 16GB (माइक्रो एसडी के जरिए इसे 2TB तक किया जा सकता है)
  • ओएस: Android 5.1 Lollipop
  • बैट्री: 3,430mAh

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement