Advertisement

SONY ने लॉन्च किया फास्ट डेटा शेयरिंग वाली पेन ड्राइव

सोनी ने भारत में USB Type C पेन ड्राइव लॉन्च किया है. इसमें साधारण फ्लैश ड्राइव के मुकाबले डेटा ट्रांसफर तेजी से होता है और यह फ्यूचर प्रूफ भी है.

Sony USB Type C Sony USB Type C
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सोनी ने फास्ट डेटा शेयरिंग और डिवाइस की कनेक्टिविटी के लिए USB Type C फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह आज कल ज्यादातर हाई एंड स्मार्टफोन में USB Type C कनेक्टिविटी जा रही है और आने वाले दिनों में आम यूएसबी कनेक्टर को रिप्लेस कर देगा.

गौरतलब है कि यह यूसबी फ्लैश ड्राइव 130MB/s की स्पीड से डेटा ट्रांसफर करता है. यह पेन ड्राइव मेटल का है और काफी पतला है जिसमें स्ट्रैप लगाने के लिए एक होल दिया गया है. इसके साथ सिलिकॉन कवर के साथ स्ट्रैप दिया गया है.

Advertisement

इसके जरिए यूजर्स मैकबुक, कंप्यूटर्स, टैबलेट और स्मार्टफोन्स में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. डुअल कनेक्शन वाला यह USB Type C पेन ड्राइव 16GB/32GB और 64GB मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत क्रमशः 1999 रुरपये, 4099 रुपये और 7099 रुपये है.

इस फ्लैश ड्राइव को आप ई-कॉमर्स वेबसाइ अमेजन या ऑफलाइन स्टोर खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement