Advertisement

सोनी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से मीडिया अधिकार हासिल किए

सोनी के लिए सबसे अहम भारत का इंग्लैंड दौरा होगा, जिसमें पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.

इंग्लैंड का लॉर्ड्स इंग्लैंड का लॉर्ड्स
विश्व मोहन मिश्र
  • लॉर्ड्स,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 2018 से 2022 तक पांच साल तक एक्सलूसिव मीडिया अधिकार हासिल किए हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार ईसीबी के साथ हुए करार से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स को भारतीय महाद्वीप में टीवी प्रसारण और डिजिटल प्रसारण दोनों के अधिकार मिल जाएंगे, जिसमें पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे. इनमें इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैच, टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे मैचों का प्रसारण शामिल रहेगा.

Advertisement

2018 से 2022 तक पुरुष और महिलाओं के 80 अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रसारण किया जाएगा. सोनी के लिए सबसे अहम भारत का इंग्लैंड दौरा होगा, जिसमें पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं.

भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के दर्शकों के लिए रियल-टाइम और लाइव मैच देखने के लिए उपलब्ध होंगे. इससे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के एक्सलूसिव पोर्टफोलियो में ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जैसे क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका क्रिकेट, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड जुड़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement