Advertisement

सेल्फी लवर्स के लिए Sony ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी है जापानी टेक दिग्गज Sony ने भारत में मिड रेंज सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Sony Xperia L2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को CES 2018 से ठीक पहले पेश किया गया था. ये स्मार्टफोन 2013 में लॉन्च हुए Xperia L का ही अगला मॉडल है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है.

Xperia L2 Xperia L2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी है जापानी टेक दिग्गज Sony ने भारत में मिड रेंज सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन Sony Xperia L2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को CES 2018 से ठीक पहले पेश किया गया था. ये स्मार्टफोन 2013 में लॉन्च हुए Xperia L का ही अगला मॉडल है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी है.

ग्राहकों को ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, अमेजन और देशभर के ऑफलाइन सोनी सेंटर्स पर उपलब्ध होगा. इस प्राइस सेगमेंट में इस हैंडसेट का मुकाबला Moto X4 और Vivo V7 जैसे स्मार्टफोन से रहेगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स:

Xperia L2 में कॉर्निंग ग्लास के साथ 5.5-इंच HD 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Mali-T720 GPU के साथ 1.5GHz स्पीड वाला क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. साथ ही इसमें SD कार्ड के लिए भी अलग से स्लॉट दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Sony Xperia L2 के रियर में f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसका सेल्फी कैमरे में 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद है. साथ ही ये पोट्रेट सेल्फी मोड और ग्रुप सेल्फी मोड दिया गया है.

Xperia L2 में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3300mAh की है. क्नेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, USB Type-C और  एक 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement