Advertisement

MP: टीचर्स की ड्रेस का ये है मोदी कनेक्‍शन!

मध्‍य प्रदेश के स्‍कूल टीचर्स के लिए जल्‍द ही यूनिफार्म लागू कर दी जाएगी. जिसके बाद उन्‍हें ये पहनना अनिवार्य होगा. जानें नई ड्रेस का क्‍या है मोदी कनेक्‍शन...

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

मध्‍य प्रदेश में जल्‍द ही अध्‍यापकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू हो जाएगा. ये नया ड्रेस कोड 2017 के सेशन से लागू होगा.

MP के कॉलेजों मे तिरंगा फहराना हुआ अनिवार्य

इसके तहत मेल अध्‍यापकों को शर्ट-ट्राउजर और कुर्ता-पाजामा व फीमेल अध्‍यापकों को सलवार-कमीज और साड़ी पहननी होगी. पर इन सभी टीचर्स के लिए एक चीज कॉमन होगी और वह है मोदी जैकेट. मतलब ऐसी जैकेट जिस पर 'राष्‍ट्र निर्माता' लिखा होगा और वो जैकेट, मोदी या नेहरू जैकेट की तरह की ही होगी.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार कॉलेज छात्रों के बीच जल्द ही बांटेगी स्मार्ट फोन

मध्‍य प्रदेश एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक सदस्‍य ने बताया कि इसके लिए नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी यानी NIFT को जैकेट डिजाइन करने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. एजुकेशन डिपार्टमेंट चाहता है कि ये वेस्‍ट कोट खादी से निर्मित किया जाए. एक बार तैयार होने के बाद इसे टीचर्स को बांट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement