Advertisement

हज यात्रा के लिए सपरिवार तैयार हैं कादर खान

'जिंदगी तो खुदा की रहमत है, जो नहीं समझ सकता उसकी जिंदगी पर लानत है.' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की 1997 में आई नसीब फिल्म का ये मशहूर डॉयलॉग अब उन पर बिलकुल फिट बैठता है. कादर खान पर खुदा की रहमत हुई है. कादर खान जल्द ही पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे.

कादर खान कादर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

'जिंदगी तो खुदा की रहमत है, जो नहीं समझ सकता उसकी जिंदगी पर लानत है.' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की 1997 में आई नसीब फिल्म का ये मशहूर डॉयलॉग अब उन पर बिलकुल फिट बैठता है. कादर खान पर खुदा की रहमत हुई है. कादर खान जल्द ही पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे.
बस से उतरते हुए कादर खान

कादर खान के साथ उनका परिवार भी हज यात्रा पर जाएगा. हज यात्रा पर जाने से पहले कादर खान ने जान-पहचान वालों से मुलाकात की. कादर खान बीते कुछ दिनों से फिल्मों से गायब हैं. एक टीवी इंटरव्यू में कादर खान ने बॉलीवुड से नाराजगी जताते हुए कहा था कि लोग अगर मुझे याद करते हैं, तो मुझसे मिलने क्यों नहीं आते हैं. गौरतलब है कि कादर खान ने फिल्मी दुनिया के कई बड़े सितारों को डॉयलॉग बोलने के साथ एक्टिंग की बारीकियां सिखाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement