
अभिनेत्री कटरीना कैफ अब बहुत ही जल्द 'मोम की गुड़िया' बनने वाली हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि हम किसी फिल्म की बात कर रहे हैं तो आप गलत हैं. दरअसल, कटरीना कैफ का अब लंदन के मशहूर मैडम तुसाद गैलेरी में स्टैचू लगने वाला है.
हाल ही में कटरीना के शरीर की नाप ली गई है. इसके अलावा कटरीना कैफ की स्किन टोन भी दर्ज की गई. कटरीना से पहले मैडम तुसाद गैलेरी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रितिक रोशन और सचिन तेंदुलकर का स्टैचू लग चुका है.
कटरीना कैफ इन दिनों दिल्ली में फिल्म 'फितूर' की शूटिंग कर रही हैं.