Advertisement

सोनम कपूर के कायल हुए सूरज बड़जात्या

एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी चिक फ्लिक खूबसूरत से जमकर सुर्खियां लूटीं. अब उनकी अदाओं और ऐक्टिंग के सूरज बड़जात्या भी कायल हो गए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

एक्ट्रेस और फैशन आइकन सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी चिक फ्लिक खूबसूरत से जमकर सुर्खियां लूटीं. अब उनकी अदाओं और ऐक्टिंग के सूरज बड़जात्या भी कायल हो गए हैं. वे सूरज की फिल्म प्रेम रतन धन पायो कर रही हैं, जिसमें सलमान खान उनके हीरो हैं.

अपनी फिल्म में सोनम कपूर को कास्ट करने के बारे में सूरज कहते हैं, 'सोनम कपूर में अच्छा करने की जबरदस्त भूख है और यह उनकी ढेर सारी खासियतों में से एक है. वे एक प्रॉपर इंडियन एक्ट्रेस हैं और उनमें हर वह बात है जो मेरी फिल्मों के लिए चाहिए होती है. उनके साथ काम करना वाकई बेहतरीन अनुभव है और मुझे लग ही नहीं रहा है कि मैं उनके साथ पहली बार काम कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement