Advertisement

एक बार फिर साथ आएंगे सलमान खान-सूरज बड़जात्या? मिला ये हिंट

सूरज बड़जात्या एक स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सलमान खान को उनका आईडिया पसंद आया है.

सलमान खान-सूरज बड़जात्या सलमान खान-सूरज बड़जात्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक बार साथ आ सकते हैं. सूरज बड़जात्या ने इसका हिंट दिया है. उन्होंने कहा कि वो एक स्टोरी लिख रहे हैं.

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा- 'मैं एक स्टोरी पर काम कर रहा हूं. एक या दो साल में ये पूरी हो जाएगी. मैंने सलमान खान संग इस आईडिया को डिस्कस किया है और उन्हें ये बहुत पसंद आया. ये मेरे ही स्पेस में है- फैमिली, ड्रामा और इमोशंस.'

Advertisement

इसी के साथ सूरज ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान अपने बेटे अवनीश के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर है. सूरज ने कहा- 'अवनीश निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाला है. 2017 के अंत में सलमान भाई के साथ मैं फिल्म शुरू करने के लिए तैयार था. मैं करीब आधी स्क्रिप्ट लिख चुका था. लेकिन इसी बीचे मेरे बेटे (जिसने मुझे प्रेम रतन धन पायो के दौरान असिस्ट किया था) ने मुझसे कहा कि वो डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू करना चाह रहा है. इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है.'

'30 साल बाद कंपनी में किसी डायरेक्टर को लॉन्च करना  एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए मैं रुक गया. मैं सिर्फ मार्गदर्शक के रूप में उसकी मदद कर रहा हूं. ये उसकी फिल्म है, उसकी कहानी है. सलमान खान ने भी उसे आर्शीवाद दिया है.'

Advertisement

पिछली बार सूरज-सलमान इस फिल्म के लिए आए थे साथ

बता दें कि सलमान खान ने पिछली बार प्रेम रतन धन पायो में सूरज संग काम किया था. फिल्म को रिव्यूज अच्छे नहीं मिले थए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक कमाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement