Advertisement

बर्थडे पर जिया खान मामले में बोले सूरज पंचोली- मुझे खूनी कहा गया

छह साल पुराने जिया खान खुदकुशी के मामले में सूरज पंचोली ने पहली बार अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.

सूरज पंचोली सूरज पंचोली
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली ने जिया खान केस पर 6 साल बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने बथर्ड पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जिया खान की खुदकुशी के मामले पर अपनी सफाई दी.

सूरज पंचोली ने लिखा है-  "आज मैंने अपनी जिंदगी के 28 साल पूरे कर लिए हैं. आज मैं आपसे कुछ ऐसे जज्बात शेयर करना चाहता हूं, जो लंबे समय से मेरे दिल में थे. मैं केस खत्म होने तक इंतजार करना चाहता था. लेकिन केस उम्मीद से बहुत ज्यादा लंबा चल रहा है. मुझे नहीं पता कि कहां से शुरुआत करनी है. जब बहुत सारी फीलिंग, बहुत सारे लोग शामिल हों तो अपने जज्बातों को बयां करना मुश्किल होता है. मैं उन लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जो मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. मैं जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहा हूं.

Advertisement

सूरज ने कहा- मैं पूरे सम्मान और संयम से पिछले 6 सालों से कोर्ट केस लड़ रहा हूं और ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं. इस दौरान मुझे मर्डरर और क्रिमिनल कहा गया, झूठा कहा गया और न जाने क्या क्या बातें मेरे खिलाफ हुई. अपने बारे में ये बातें मैं लगभग हर रोज पढ़ता था. मैं इन्हें इग्नोर करता था लेकिन मेरे अपनों को ये बातें बेहद चुभती थीं और उन्हें दुख पहुंचता था.

सूरज ने लिखा "न्याय प्रक्रिया में इतना लंबा समय लग रहा है कि लोगों ने मुझे खुद को निर्दोष साबित करने का मौका दिए बिना ही दोषी मान लिया.   मैं कोई शैतान नहीं हूं जिसके लिए ऐसी हेडलाइंस बनाई गईं. किसी के बारे में बुरा से बुरा बोलना बहुत आसान होता है लेकिन अपने को निर्दोष साबित करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसके लिए आपको एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है."

Advertisement

गौरतलब है कि जिया खान ने जून 2013 में अपने बेडरूम में खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का गिरफ्तार किया था. वे उनके साथ लिव इन में बताई जाती थीं.

बता दें कि सूरज पंचोली पिछले तीन सालों से फ़िल्मी पर्दे से गायब हैं. लेकिन जल्द फिल्म 'सैटलाइट शकर' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.  सैटलाइट शंकर' के निर्माता भूषण कुमार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement