Advertisement

Box Office: ओपनिंग डे पर सूरमा ने कमाए इतने करोड़

जानिए दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने पहले दिन की कितनी कमाई.

सूरमा का पोस्टर सूरमा का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'सूरमा' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. 13 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन में 3 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. बता दें कि यह एक बायोपिक फिल्म है जो भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "सुबह के शोज में धीमी शुरुआत करने के बाद सूरमा ने शाम तक मोमेंटम पकड़ लिया था... शनिवार और रविवार के बिजनेस में पुख्ता उछाल देखा जा सकता है. शुक्र है वर्ड टु माउथ पब्लिसिटी का." तरण ने यह भी बताया कि उत्तर भारत में दिलजीत दोसांझ के स्टार्डम के चलते फिल्म का बिजनेस अच्छा रहा है.

SOORMA REVIEW:संघर्ष को बखूबी दिखाती है फिल्म, दिलजीत की दमदार एक्टिंग

बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी साल 1994 से शुरू होती है. शाहाबाद के गांव में संदीप सिंह (दिलजीत दोसांझ ) अपने बड़े भाई विक्रमजीत सिंह (अंगद बेदी), पिता (सतीश कौशिक) और माता के साथ रहता है. बचपन में दोनों भाई हॉकी खेलने के लिए जाते हैं, लेकिन कोच के बर्ताव से नाखुश होकर संदीप हॉकी खेलना नहीं चाहता है. हरप्रीत चाहती है कि संदीप हॉकी खेले और देश के लिए वर्ल्ड कप में भी हिस्सा ले. इस वजह से संदीप हॉकी खेलना शुरू कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement