Advertisement

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की कहानी सुन भावुक हो गए थे गुलजार

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म 'सूरमा' के गाने गीतकार गुलजार ने लिखे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान गुलजार ने बताया कि जब उन्होंने संदीप सिंह की कहानी सुनी थी तो वो बहुत भावुक हो गए थे.

गुलजार गुलजार
स्वाति पांडे/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म 'सूरमा' के गाने गीतकार गुलजार ने लिखे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान गुलजार ने बताया कि जब उन्होंने संदीप सिंह की कहानी सुनी थी तो वो बहुत भावुक हो गए थे.

गुलजार ने कहा कि न केवल संदीप बल्कि फिल्म से संबंधित सभी लोग कहानी की तरह सूरमा हैं. उन्होंने कहा, 'जब शाद (अली, डायरेक्टर) ने मुझे पहली बार कहानी सुनाई तो मेरा मन भारी हो गया था. मैंने शाद से कहा कि मैं बाद में आपकी स्क्रिप्ट सुनूंगा, लेकिन असली कहानी जो आपने मुझे सुनाई वह बहुत भावनात्मक थी. मुझे लगता है कि इस फिल्म में सिर्फ एक सूरमा नहीं है बल्कि इस फिल्म में काम करने वाला हर शख्स सूरमा है. मैं शाद के साथ उनके हर प्रोजेक्ट पर काम कर चुका हूं और उनके हर प्रोजेक्ट के साथ मैंने बदलती सिनेमाई भाषा सीखी है.'

Advertisement

सूरमा का ट्रेलर रिलीज, हॉकी प्लेयर संदीप सिंह का दिखा संघर्ष

'मैं लिरिक्स के लिए शंकर एहसान लॉय और शाद को श्रेय देना चाहता हूं. उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और कहा कि हमने आपको सीक्वेंस बता दी है, कृपया इस पर एक गाना बना दीजिए. उन्होंने मुझे यह नहीं बताया कि उन्हें गाने में क्या चाहिए. तब मैंने उनसे धुन बनाने को कहा. मैंने कहा कि आप धुन बनाइए, मैं उसमें बोल डाल दूंगा.'

'सूरमा' के सेट पर दिलजीत दोसांझ की इफ्तार पार्टी

'सूरमा' के ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. दिलजीत दोसांझ फिल्म में संदीप सिंह के किरदार में नजर आएंगे. दिलजीत के अलावा फिल्म में  तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement