Advertisement

Sooryavanshi Trailer: रोहित शेट्टी के कॉप यूनीवर्स में होकर भी गायब कटरीना, 4 मिनट में मिली चंद सेकेंड की जगह

अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म में कटरीना कैफ खिलाड़ी कुमार के अपोजिट नजर आएंगी.

Sooryavanshi Trailer  सूर्यवंशी के ट्रेलर से एक सीन Sooryavanshi Trailer सूर्यवंशी के ट्रेलर से एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

जब साल 2019 की शुरुआत में रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा रिलीज हुई थी उस दौरान से ही अक्षय कुमार की सूर्यवंशी चर्चा में आ गई थी. फिल्म में डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में अक्षय की थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी. अब अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के साथ फिल्म के ट्रेलर में सिंबा के रोल में रणवीर सिंह और सिंघम के रोल में अजय देवगन की झलक देखने को मिली. इसके अलावा अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म में कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक तो मिली मगर उनका होना, नहीं होने के बराबर ही है.

Advertisement

जबसे फिल्म के बारे में बज़ क्रिएट करना शुरू हुआ है तभी से अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी का जिक्र भी कई दफा देखने को मिला. दोनों की जोड़ी पहले भी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिली थी और प्रशंसक एक बार फिर से कपल को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं. मगर फिल्म के ट्रेलर में जितनी झलक कटरीना कैफ की देखने को मिली है उससे एस सवाल तो जरूर खड़ा होता है कि एक्ट्रेस को फिल्म में कितना स्पेस मिला है.

नीचे देखें सूर्यवंशी का ट्रेलर-

फिल्म के ट्रेलर में कटरीना चंद सेकंड के लिए नजर आई हैं. इसके अलावा ट्रेलर का एक सीन रहता है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की तिगड़ी के साथ कटरीना कैफ भी चलती नजर आ रही हैं. उस सीन में कटरीना की क्या जरूरत थी या उसे ट्रेलर में उस सीन को शामिल करने की क्या जरूरत थी ये सोचने वाली बात है.

Advertisement

पूरे ट्रेलर में सिर्फ एक जगह कटरीना की अपीयरेंस नजर आती है जब वे अक्षय कुमार को थप्पड़ मारती हैं और उन्हें घर-परिवार की जिम्मेदारियां याद दिलाती हैं. इसी क्रम में ये बता देना भी जरूरी है कि ट्रेलर में कटरीना से ज्यादा स्पेस तो जावेद जाफरी को ही मिला है.

फिल्म का ट्रेलर काफी लंबा है और वो ये साफ बता रहा है कि फिल्म के महज तीन हीरो अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हैं. ऐसे में कटरीना जैसी बड़ी स्टार को फिल्म में क्यों कास्ट किया गया है ये समझ से परे है. अक्सर ऐसे रोल एक्ट्रेस तब चुनती हैं जब वो करियर के शुरुआती दौर में हों या फिर करियर के अंत में . जैसे सारा अली खान ने सिम्बा को चुना था. उन्हें कुछ सीन और एक गाने के अलावा रणवीर सिंह के आगे कोई खास रोल नहीं मिला. सारा का सिम्बा चुनना तो समझ आता है लेकिन कटरीना का सूर्यवंशी में होना कई सवाल खड़े करता है. फिलहाल असल माजरा क्या है ये फिल्म रिलीज के मौके पर पता चलेगा.

ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवा रहे अक्षय कुमार, दान में दिए 1.5 करोड़

Sooryavanshi Trailer: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के ट्रेलर को धमाकेदार रिस्पॉन्स, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

Advertisement

अजय देवगन ने फिर किया इंप्रेस

फिल्म की बात करें तो सिंबा के ट्रेलर की तरह ही सूर्यवंशी के ट्रेलर में भी सारा आकर्षण अजय देवगन अपने सिंघम अवतार में ले गए. उनकी एंट्री सबसे असरदार रही. फिल्म का ट्रेलर ज्यादा प्रभावित तो नहीं कर रहा मगर तीनों सुपरहिट एक्टरर्स की एक साथ एपियरेंस जरूर फिल्म के लिए उत्साहित करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement