Advertisement

सोफी चौधरी साउथ में कर रहीं आइटम सांग

‘शूटआउट ऐट वडाला’ में हिट आइटम नंबर करने के बाद सोफी चौधरी ने अब साउथ की राह अपना ली है. वे पहली बार तेलुगु फिल्म में आइटम सांग करती दिखेंगी.

सोफी चौधरी सोफी चौधरी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

‘शूटआउट ऐट वडाला’ में हिट आइटम नंबर करने के बाद सोफी चौधरी ने अब साउथ की राह अपना ली है. उन्होंने पहली बार तेलुगु फिल्म में आइटम सांग किया है. वे महेश बाबू के साथ नेनोक्कादीन में लंदन बाबू गाने पर थिरक रही हैं. डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म में महेश बाबू और कृति शैनन लीड रोल में हैं. इस गाने को लंदन में शूट किया गया है.

Advertisement

आइटम नंबर पर बात करने पर सोफिया कहती हैं, ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में मेरा करियर इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ शुरू हो रहा है. फिल्म में मेरा लुक फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और मेकअप आर्टिस्ट शान ने तैयार किया है. मैंने अपना बेस्ट करने की कोशिश की है और मुझे लगता है दर्शकों को यह पसंद भी आएगा. उम्मीद करती हूं कि यह मेरे लिए बस एक शुरुआत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement