Advertisement

Sound One X60 रिव्यू: म्यूजिक के लिए एवरेज, कॉलिंग के लिए बेहतर

हमने साउंडवन के नेकबैंड स्टाइल वाले X60 वायरलेस हेडफोन को कुछ समय के लिए उपयोग किया है और यहां हम आपके इस हेडफोन का रिव्यू बता रहे हैं. इसकी कीमत 1,890 रुपये है.

Sound One X60 Sound One X60
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

हांग-कांग बेस्ड टेक कंपनी साउंड वन ने भारत में फरवरी के महीने में अपने नेकबैंड स्टाइल वाले X60 वायरलेस हेडफोन को लॉन्च किया था. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले इस हेडफोन को म्यूजिक और कॉल दोनों के लिए ही डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,490 रुपये रखी है, हालांकि फ्लिपकार्ट अभी ये 1,890 रुपये में उपलब्ध है. हमने इस हेडफोन को काफी दिनों तक यूज किया है और अब हम इसका रिव्यू आप तक पहुंचा रहे हैं.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी:

इस वायरलेस हेडफोन के डिजाइन की बात करें तो ये वजन में काफी हल्का है. नेकबैंड वाले किसी भी हेडफोन में डिवाइस के हल्के और पतले होने की काफी समस्या होती है. ऐसे में ये ठीक है. दिखने में ये ज्यादा प्रीमियम नहीं है ना ही इसकी पैकेजिंग में कोई आकर्षण है. बैंड के ऊपर रबर की सॉफ्ट रबर की कोटिंग की गई है. दिए गए बटन का डिजाइन भी कुछ ज्यादा खास नहीं है. यहां लेफ्ट साइड में वर्चुअल असिस्टेंट एक्टिव करने के लिए वन टच बटन दिया गया है. वहीं राइड साइड में मल्टी फंक्शन बटन और वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं.

मल्टी फंक्शन बटन से ऑन-ऑफ करने समेत कॉल कट-रिसीव और रिडायल करने जैसे काम होते हैं और वॉल्यूम बटन्स में प्लस बटन को दबाकर रखने से वॉल्यूम बढ़ती है और एक बार दबाने पर ट्रैक चेंज होता है. इसी तरह वॉल्यूम बटन्स में निगेटिव बटन काम करता है. इससे वॉल्यूम कम होती है.

Advertisement

इसके अलावा ईयरप्लग्स की बात करें तो ये छोटे डिजाइन वाले हैं. ऐसे में आसानी से कानों में फिट बैठ जाते हैं और कानों में चुभते भी नहीं हैं. लेकिन ये ईयरप्लग जिस वायर से बैंड से कनेक्ट किए गए हैं और वो बहुत एवरेज वायर हैं. इनकी क्वालिटी छूने से भी काफी एवरेज लगती है और ये लुक के हिसाब से भी काफी निम्न स्तर का लगता है. मुमकिन ये भी है कि जरा सा खींच जाने पर ये वायर टूट कर अलग हो जाए. यहां ईयरप्लग में ड्राइवर्स के पीछे के हिस्से में मैग्नेट दिया गया है जो इन्हें उपयोग ना होने की स्थिति में चिपकाकर रखता है. हालांकि ये मैग्नेट बाकी दूसरी कंपनियों के ईयरप्लग मैग्नेट की तरह कोई और फंक्शन नहीं करता है.

परफॉर्मेंस और ऑडियो क्वालिटी:

सबसे पहले कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में ये स्मार्टफोन, कम्प्यूटर और ऑडियो प्लेयर्स के लिए काफी कॉम्पैटिबल है. साथ ही कनेक्टिविटी में कोई परेशानी भी नहीं आती. ऑटो कनेक्टिविटी होने की वजह से हेडफोन आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट भी हो जाता है. इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10m तक है जो बेहतर है.

अब ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो Sound One X60 की रेंज 20-20,000Hz तक है. साथ ही यहां बेहतर क्वालिटी के लिए क्वॉलकॉम के AptX codec टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. बहरहार ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो हमने इस हेडफोन में काफी तरह के म्यूजिक जैसे- क्लासिकल, रॉक, जैज, रेगेटन, डीप हाउस, एकॉस्टिक, EDM, ट्रांस और डबस्टेप को हेडफोन से सुना और पाया कि ये Lows यानी ये बेस के लिए बेहतर है. वहीं Mids और Highs में काफी कमजोर है.

Advertisement

यानी आप यहां एवरेज साउंड क्वालिटी का आनंद ले पाएंगे. यहां बेस भी आपको पंची नहीं लगेगी और बाकी तरह के म्यूजिक में आपको साफ तौर पर क्रिस्प की कमी लगेगी. हालांकि अच्छी बात ये है कि आपको आवाज पूरी तरह बढ़ाने के बाद भी कोई खराब आवाज का सामना नहीं करना होगा. इसके बाद वॉयस बटन की बात करें तो ये ठीक ठाक ही काम करता है. इन सबके बाद कॉलिंग की बात करें तो यहां ये हेडफोन तारीफ बटोरने के लायक है. क्योंकि कॉलिंग में काफी क्लैरिटी भी आपको मिलेगी, साथ ही कनेक्टिविटी भी बेहतर मिलेगी और किसी तरह के बाहरी नॉयस से आप परेशान नहीं होंगे.

बैटरी:

अंत में बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 8 से 10 घंटे तक चलाया जा सकता है और यहां कंपनी का दावा सही है. हमें बैटरी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई. साथ ही इसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है. एक खराब बात ये है इस हेडफोन कि की बैटरी 20 प्रतिशत होते ही ये आपको लगातार रिंग अलर्ट देता है, ऐसे में किसी म्यूजिक या वीडियो को लो बैटरी में देखते वक्त परेशान हो सकते हैं.

फैसला:

Advertisement

ये कुल मिलाकर एक एवरेज वायरलेस नेकबैंड हेडफोन है. फिलहाल इसे 1,890 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कीमत में इस लाइटवेट हेडफोन पर पैसा लगाया जा सकता है. बेस के लिए ये हेडफोन ठीक है लेकिन ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी में क्रिस्प नहीं मिलेगा. दूसरी कमी इसके लुक और वायर में है. साथ ही मैग्नेट में कुछ फंक्शन जोड़े जा सकते थे. बहरहाल अगर आप थोड़ा पैसा और लगाना चाहें तो सैमसंग के Level U ब्लूटूथ हेडसेट को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

रेटिंग- 2.5/5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement