Advertisement

मास्टर्स लीग में लिर्बा लेजेंड्स के लिए खेलेंगे सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बंगाल के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मास्टर्स चैम्पियंस लीग में खेलेंगे. एमसीएल की सीईओ जारा शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली टीम के नाम की भी घोषणा की.

सौरव गांगुली सौरव गांगुली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट बंगाल के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) में खेलेंगे. एमसीएल की सीईओ जारा शाह ने इसकी घोषणा की. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेलने वाली पहली टीम के नाम की भी घोषणा की. इस टूर्नामेंट की पहली टीम लिब्रा लेजेंड्स नाम की फ्रेंचाइजी बनी है. गांगुली इसी टीम के लिए खेलेंगे.

Advertisement

क्या है लीग का फॉर्मेट
मास्टर्स चैम्पियंस लीग में सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ी ही खेलेंगे. इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें होंगी और इसके मैच टी-20 फॉर्मेट के होंगे. लीग को अमरीता क्रिकेट बोर्ड से 10 सालों के लिए मान्यता मिली है. आईसीसी से इसे पहले ही मान्यता मिल चुकी है.

लीग का पहला संस्करण अगले साल 28 जनवरी से शुरू होगा और 14 फरवरी तक चलेगा. लीग में छह टीमों में 90 खिलाड़ी होंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच अबु धाबी में ही होंगे.

एमसीएल की गवर्निंग बॉडी में ऐलेन बॉर्डर, ग्राहम गूच, जफर हसन (चेयरमैन), अब्दुल रहमान फलाकनाज़ (प्रेसिडेंट), जारा शाह (सीईओ), अमिन फारूक (जॉइंट सेक्रेटरी), मोहम्मद राजा खान (डायरेक्टर), गाजी अल मदनी (सदस्य) शामिल हैं.

कैसे हुई लीग की स्थापना
मास्टर्स चैम्पियंस लीग की स्थापना इसी साल 3 जून को दुबई स्थित पाकिस्तानी-ब्रिटिश बिजनेसमैन जफर शाह ने की. शाह पिछले दो दशक से दुबई में होटल के बिजनेस में लगे हैं. यहां ग्रैंड मिडवेस्ट नाम से उनका होटलों का एक चेन है.

Advertisement

पाकिस्तान के अन्य लोगों की तरह ही जफर में भी क्रिकेट का जुनून है और उन्होंने होटल बिजनेस के साथ ही एक क्रिकेट टीम भी बना रखी है. ग्रैंड मिडवेस्ट रॉयल नाम की इस क्रिकेट टीम का हिस्सा खुद उनके बेटे समीर शाह भी हैं. जीएम स्पोर्ट्स के चेयरमैन के रूप में उन्होंने मास्टर्स चैम्पियंस लीग की स्थापना की. इस लीग की सीईओ सारा शाह जफर शाह की ही बेटी हैं.

लीग से जुड़ेंगे कई बड़े नाम
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के इस लीग की एक टीम को खरीदने की खबर आई थी. सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त ने करीब 10 लाख डॉलर में इस टीम को खरीदा. फिलहाल संजय दत्त जेल में हैं और उन्होंने टीम का कार्यभार टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी CAA KWAN को सौंप रखा है. संजय दत्त की टीम का नाम ‘लियो’ हो सकता है.

खबरों के मुताबिक, टूर्नामेंट में कई पूर्व क्रिकेटर्स के खेलने की संभावना है. वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस, ब्रायन लारा जैसे बड़े नाम इस टूर्नामेंट से जुड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement