Advertisement

कास्टिंग काउच पर बोलीं एक्ट्रेस- फिल्मों में काम करने के लिए तड़प नहीं रही

साउथ एक्ट्रेस वाणी भोजन ने कास्टिंग काउच के बारे में बात की और बताया कि वे समझ ही नहीं पाई थी जब कुछ लोगों ने उनसे एडजस्ट करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि तमिल सिनेमा में डेब्यू करने के बाद उन्हें कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया गया था.

वाणी भोजन सोर्स इंस्टाग्राम वाणी भोजन सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर बॉलीवुड के साथ ही कई क्षेत्रीय सिनेमा के सितारों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. हाल ही में तेलुगू एक्ट्रेस वाणी ने भी अपने अनुभवों को साझा किया है. फैशन इंडस्ट्री में काम करने के बाद वाणी ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. वे टीवी सीरियल देवमगल के सहारे काफी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रही थीं. उन्होंने इस शो में सत्या का रोल निभाया था. सीरियल्स के बाद उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख किया और पिछले साल तेलुगू फिल्म के सहारे अपने एक्टिंग करियर को शुरु किया था.

Advertisement

कभी नहीं दिया ऐसे कॉल्स पर ध्यान:वाणी

नक्कीरण स्टूडियो के साथ बातचीत में वाणी ने कास्टिंग काउच के बारे में बात की और बताया कि वे समझ ही नहीं पाई थी जब कुछ लोगों ने उनसे एडजस्ट करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि तमिल सिनेमा में डेब्यू करने के बाद उन्हें कास्टिंग काउच से डील करना पड़ा था. वाणी ने ये भी बताया कि उन्हें कभी डायरेक्टली अप्रोच नहीं किया गया बल्कि उनके मैनेजर के सहारे लोगों ने उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने कभी ऐसे कॉल्स पर ध्यान नहीं दिया. बता दें कि तेलुगू इंडस्ट्री में काम करने के बाद वाणी ने हाल ही में तमिल फिल्म Oh My Kadavule में भी काम किया है.

उन्होंने कहा, 'मैं फिल्मों में काम करने के लिए तड़प नहीं रही हूं. मेरा जब मन करेगा, मैं टीवी की दुनिया में वापस लौट सकती हूं. मुझे लगता है कि जिन एक्ट्रेसेस को बड़ा स्टार बनने की महत्वाकांक्षा है, वे ही इस तरह के ऑफर स्वीकार कर सकती हैं. शायद उन्हें लगता होगा कि यही उनके लिए सही रास्ता होगा. इसका मतलब ये नहीं है कि बड़े सितारे कड़ी मेहनत नहीं करते हैं. ये सच है कि टॉप स्टार बनने के लिए एक्टर्स को काफी संघर्ष करना पड़ता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement