Advertisement

सभी 10 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को अस्पताल से छुट्टी मिली

पेट की गड़बड़ी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के सभी 10 क्रिकेटरों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई और उन्हें मंगलवार को ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए का सामना करने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है.

Symbolic image Symbolic image
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

पेट की गड़बड़ी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए दक्षिण अफ्रीका-ए के सभी 10 क्रिकेटरों को सोमवार को छुट्टी दे दी गई और उन्हें मंगलवार को ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए का सामना करने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है.

टीम अधिकारी ने कहा, 'सभी दस खिलाड़ियों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और वे ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच खेलने के लिये फिट हैं.'

Advertisement

'11 खिलाड़ी उतारना हो गया मुश्किल'
भारत-ए के खिलाफ रविवार को मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका-ए की आधी टीम बीमार पड़ गयी थी. रीजा हेंड्रिक्स, ओम्फाइल रामेला और मतोकोजिसी शेजी को मजबूरी में मैच खेलना पड़ा था क्योंकि उनकी टीम मैदान पर 11 खिलाड़ी उतारने की स्थिति में नहीं थी.

'भारतीय क्रिकेटर बना सब्स्टीट्यूट फील्डर'
मैच के दौरान हालांकि उनकी परेशानी बढ़ गई. शनिवार की शाम को चेन्नई पहुंचे क्विंटन डि कॉक को भी ऐंठन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका-ए के वीडियो विश्लेषक हेंड्रिक्स कर्ट्जन और भारत-ए के मनदीप सिंह को भी सबस्टीट्यूट फील्डर की भूमिका निभानी पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement