Advertisement

डु प्लेसिस की कप्तानी पारी की बदौलत पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 52 रनों से हराया

कप्तान फाफ डु प्लेसिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी तथा तेज और स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 52 रन से करारी शिकस्त देकर अपने दौरे की शानदार शुरूआत की.

मैच के बाद विपक्षी कप्तान मशरफे मुर्तजा से हाथ मिलाते प्रोटियाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैच के बाद विपक्षी कप्तान मशरफे मुर्तजा से हाथ मिलाते प्रोटियाज कप्तान फाफ डु प्लेसिस
aajtak.in
  • ढाका,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

कप्तान फाफ डु प्लेसिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी और तेज तथा स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 52 रन से करारी शिकस्त देकर अपने दौरे की शानदार शुरुआत की.

स्पिनरों की मददगार थी पिच
स्पिनरों की मददगार शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच पर डु प्लेसिस ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नजारा पेश किया और 61 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली. उन्होंने रिली रोसो (21 गेंदों पर नाबाद 31) रन के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रन की अटूट साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती झटकों से उबरकर चार विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

Advertisement

बांग्ला शेरों ने उलटफेर का मौका गंवाया
जिसके बाद हाल ही में अपनी सरजमीं पर भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराने वाले बांग्लादेश के पास एक और उलटफेर का सुनहरा मौका था, लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने नहीं टिक पाए और उसकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में मात्र 96 रनों पर ढेर हो गई जो उसका अपनी सरजमीं पर न्यूनतम स्कोर है.

तेज और स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर जमाया रंग
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने अपनी स्पिन से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और चार ओवरों में मात्र 11 रन देकर दो विकेट झटके. जबकि प्रोटियाज टीम के मुख्य स्पिनर एरोन फैंगिसो ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और डेविड वीज ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अनुभवी शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. उनके अलावा अपना पहला टी20 मैच खेल रहे लिट्टन दास ने 22 और मुशफिकर रहीम ने 17 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

मैच जिताऊ पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने डु प्लेसिस
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को भी स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा था. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने पिच के मिजाज को देखते हुए स्पिनरों से ही गेंदबाजी का आगाज कराया. बांग्लादेश की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर अराफात सनी ने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैच जिताऊ पारी खेलने वाले डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया. श्रृंखला का दूसरा और आखिरी टी20 मैच सात जुलाई को खेला जाएगा.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement