Advertisement

धीमी बैटिंग के चलते साउथ अफ्रीका से हारा भारत, सीरीज में 1-2 से पीछे

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली.

INDvsSA: स्लो बैटिंग ने टीम इंडिया को जीता मैच हराया INDvsSA: स्लो बैटिंग ने टीम इंडिया को जीता मैच हराया
सूरज पांडेय
  • राजकोट,
  • 18 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली.

न तो विकेट गिरे, न बने रन
दक्षिण अफ्रीका से मिले 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 65 रन बनाए. कप्तान धोनी ने भी 47 रनों की अहम पारी खेली और कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई.

Advertisement

कछुए की चाल से चली इंडियन बैटिंग
हालांकि इस बीच भारतीय बल्लेबाज रन गति नहीं बढ़ा सके और अधिक रन रेट के दबाव में धौनी के बाद सुरेश रैना (0), कोहली और अजिंक्य रहाणे (4) जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. अक्षर पटेल (नाबाद 15) और हरभजन सिंह (नाबाद 20) जब बल्लेबाजी करने पहुंचे तो उनके सामने आखिरी के चार ओवरों में जीत के लिए 51 रनों का लक्ष्य था, लेकिन लाख प्रयास के बावजूद वे इसे हासिल नहीं कर सके.

क्विंटन डि कॉक ने जड़ी सेंचुरी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने क्विंटन डी कॉक (103) और फफ डु प्लेसी (60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 270 रनों का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्नी मोर्कल ने चार विकेट चटकाए और भारतीय पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई. डेथ ओवरों में उनकी जबरदस्त बॉलिंग के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement