Advertisement

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को पांच रन से हराया

ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोहित शर्मा (150) की लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी और अजिंक्य रहाणे (60) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत को रविवार को खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में द. अफ्रीका के हाथों पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा.

पांच रनों से हारी टीम इंडिया पांच रनों से हारी टीम इंडिया
सूरज पांडेय
  • कानपुर,
  • 11 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

ग्रीन पार्क स्टेडियम में रोहित शर्मा (150) की लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी और अजिंक्य रहाणे (60) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद भारत को रविवार को खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में द. अफ्रीका के हाथों पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

रहाणे के साथ की थी बड़ी साझेदारी
रोहित ने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 तथा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की बहुमूल्य साझेदारी को अंजाम दिया लेकिन उनके ये तमाम प्रयास उस समय बेकार साबित हुए, जब 304 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 50 ओवरों की समाप्ति के बाद सात विकेट पर 298 रन ही बना सकी. रोहित ने 133 गेंदों का सामना कर 13 चौके और छह छक्के लगाए. जबकि रहाणे ने 82 गेंदों पर पांच चौके लगाए.

फेल रहा टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर
विराट कोहली 11 रन बना सके जबकि कप्तान धौनी ने 31 रन बनाए. सुरेश रैना ने महज तीन रनों का योगदान दिया. रोहित का विकेट 269 और रैना का 273 के कुल योग पर गिरा. इसके बाद धोनी ने स्टुअर्ट बिन्नी (2) के साथ खुद कमान सम्भाली. कप्तान धोनी कैगिसो रबादा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 297 के कुल योग पर आउट हो गए. जिस समय धोनी आउट हुए उस समय दो गेंदों पर सात रनों की जरूरत थी और विकेट पर बिन्नी के साथ भुवनेश्वर कुमार थे.

Advertisement

रबादा का आखिरी ओवर था निर्णायक
बिन्नी को कैगिसो रबादा ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया और अंतिम गेंद पर कुमार के हाथों सिर्फ एक रन खर्च किया. भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 40 रन बनाए और चार विकेट गंवाए. दूसरी ओर दक्षिण ने अंतिम पांच ओवरों में 65 रन जुटाए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबादा और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए जबकि फरहान बेहारदीन, मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन ने एक-एक सफलता पाई.

एबी डिविलियर्स ने जड़ा शानदार शतक
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने करियर का 21वां शतक जमाने वाले कप्तान एबी डिविलियर्स (नाबाद 104) और फाफ डू प्लेसी (62) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 303 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच चुने गए डिविलियर्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 गेंदों का सामना कर पांच चौके और छह छक्के लगाए जबकि प्लेसी ने 77 गेदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा. इन दोनों के अलावा फरहान बेहारदीन ने नाबाद 35, क्विंटन डि कॉक ने 29, हाशिम अमला ने 35, डेविड मिलर ने 13 और जेपी डुमिनी ने 15 रन बनाए. भारत की ओर से अमित मिश्रा और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement