Advertisement

पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहता दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर कुकाबुरा पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहते. इसके साथ ही एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच का भविष्य अधर में लटक गया है.

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया ऐतिहासिक डे नाइट पिंक बॉल पहला टेस्ट मैच
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

पिछले साल न्यूजीलैंड के साथ खेला गया पहला डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच तीन दिनों तक चला और सर्वाधिक दर्शकों की मौजूदगी की वजह से 2015-16 की गर्मियों का सबसे सफल टेस्ट मैच था. इस मैच की सफलता से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया इस साल के आखिर में फिर से एक और टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में खेलना चाहता है लेकिन यहां का दौरा करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम कुकाबुरा पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलना चाहते. इसके साथ ही एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच का भविष्य अधर में लटक गया है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमें से पहले दो टेस्ट पर्थ और होबार्ट में होंगे जबकि तीसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और ब्रिस्बेन, मेलबर्न, सिडनी में तीन टेस्ट मैच खेलेगी. इनमें से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट डे-नाइट हो सकता है. पाकिस्तान डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस पर आशंकाएं जताई हैं.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स संघ के मुख्य कार्यकारी टोनी आइरिश ने कहा कि उनके खिलाड़ी पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेलने के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी इन परिस्थितियों में खेलने के पक्ष में नहीं हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि हमारे किसी भी खिलाड़ी को इस तरह के मैच में खेलने का अनुभव नहीं है. खिलाड़ियों के मना करने का मतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को कितना महत्व देते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के पास अब तक पिंक बॉल से कोई भी मैच खेलने का अनुभव नहीं है जबकि ऑस्ट्रेलिया उस पहले टेस्ट मैच के साथ ही शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में भी डे-नाइट मैच पिंक बॉल से खेल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement