Advertisement

वर्ल्ड कप की खातिर माइकल हसी की मदद लेगा दक्षिण अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और 2007 की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य माइकल हसी आगामी विश्व कप क्रिकेट के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने के गुर सिखाएंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और 2007 की विश्व चैंपियन टीम के सदस्य माइकल हसी आगामी विश्व कप क्रिकेट के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलने के गुर सिखाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका को शुरू से विश्व कप का दावेदार माना जाता रहा है लेकिन वह कभी हर चार साल में होने वाली इस प्रतियोगिता को नहीं जीत पाया. इस लिहाज से हसी की उपस्थिति उसके लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. दक्षिण अफ्रीकी कोच रसेल डोमिंगो ने हसी की नियुक्ति की घोषणा की.

Advertisement

उन्होंने कहा, हमारी हसी से सलाहकार के रूप में जुड़ने के बारे में बात हुई है. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की. सीए ने कहा कि हसी के मैनेजर ने बताया कि यह बल्लेबाज कुछ अभ्यास सत्र में भाग लेकर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को बताएगा कि उन्हें आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में कैसे खेलना है.

इनपुट-भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement