Advertisement

भारत के खिलाफ अफ्रीकी वनडे टीम में लुंगी नगीदी को मौका

21 साल के नगीदी ने सेंचुरियन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सात विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे.

साउथ अफ्रीकी टीम साउथ अफ्रीकी टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • जोहानिसबर्ग,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

युवा तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम देते हुए भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू हो रही छह मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

21 साल के नगीदी ने सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और सात विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे. वह पहले वनडे टीम में शामिल होने के बावजूद चोट के कारण खेल नहीं सके थे.

Advertisement

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने पुजारा को नहीं पहचाना! नाराज फैंस भड़क उठे

तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल और स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस भी 15 सदस्यीय टीम में हैं. दोनों बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर थे. दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और चाइनामैन तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनरों को भी शामिल किया है.

टीम :

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगीदी, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, के जोंडो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement