Advertisement

एक ऐसा चुनाव जिसने काले-गोरे का भेद खत्म कर दिया...

जानिए एक ऐसे चुनाव के बारे में जिसने काले और गोरे लोगों का भेद समाप्त कर दिया...

Nelson Mandela Nelson Mandela
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेदी नीति को खत्म करने वाले चुनाव 1994 में 27 अप्रैल को हुए थे. इस दिन को फ्रीडम डे के रूप में मनाया जाता है.

जानिए इससे संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...

1. यह पहला लोकतांत्रिक और गैर-नस्लीय चुनाव था.

2. कई दक्षिण अफ्रीकियों के लिए आजादी का मतलब गरीबी और बेरोजगारी से निजात मिलना भी था.

3. 1,97,26,579 वोट पड़े और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस 63 फीसदी वोट जीतने में कामयाब रहा.

Advertisement

4. नेल्सन मंडेला का कहना था कि आजाद होने का सिर्फ यह मतलब नहीं कि आपकी बेड़ियां टूट गई हैं, बल्कि उसका अर्थ यह है कि आप दूसरों की आजादी का भी सम्मान करते हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement