Advertisement

5 मई को लॉन्च होगा साउथ एशिया सेटेलाइट, जानिये क्या होंगी खूबियां

भारत सार्क देशाें को एक अद्भुत उपहार देने वाला है. 5 मई को भारत ऐसे सेटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है, जिससे न केवल भारत बल्क‍ि सार्क के 8 देश भी लाभांवित हो सकेंगे.

5 मई को लॉन्च होगा साउथ एशिया सेटेलाइट, जानिये क्या होंगी खूबियां 5 मई को लॉन्च होगा साउथ एशिया सेटेलाइट, जानिये क्या होंगी खूबियां
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

भारतीय इतिहास में पहली बार किसी ऐसे उपग्रह को लॉन्च किया जा रहा है, जिससे न केवल भारत बल्कि दक्ष‍िण एशिया के दूसरे देश भी लाभांवित होंगे.

मन की बात में पीएम बोले- पॉलिटिकल फंडिंग पर संसद में हो चर्चा, कानून में सब बराबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को देश के पहले साउथ एशिया सेटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा. यह टेली मेडिसिन, पीपल टू पीपल कम्यूनिकेशन जैसी कई सेवाएं मुहैया कराएगा.

Advertisement

छुट्ट‍ियां बिताने के लिए PM Modi ने दिए छात्रों को ये 3 सुझाव

बता दें कि साउथ एशिया सेटेलाइट 5 मई को बंगाल की खाड़ी के तट पर श्रीहरिकोटा से इसरो इसका प्रक्षेपण करेगा. 2,230 किलो के इस उपग्रह को तीन साल में बनाया गया है. इसे बनाने में 235 करोड़ का खर्च आया है और यह पूरी तरह संचार उपग्रह है और इसके लिए भारत किसी भी देश से कोई शुल्क नहीं लेगा.

'मन की बात' में बोले पीएम- लाल बत्ती हटी, अब VIP की जगह होगा EPI का रौब

यह भूकंप, सुनामी, चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं की सूचना देने में भी प्रभावी होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह 'सबका साथ और सबका विकास' का नारा साकार होगा. सभी सार्क देश इससे लाभांवित होंगे. हालांकि पाकिस्तान को इससे बाहर ही रखा गया है. सार्क देशों में अकेला पाकिस्तान ही है, जिसे साउथ एशिया सेटेटाइट का लाभ नहीं मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement