Advertisement

दक्षिणी दिल्ली में सफाई को लेकर साउथ एमसीडी ने उठाया ये सख्त कदम

दक्षिणी दिल्ली में सफाई को लेकर साउथ एमसीडी ने पहली बार बेहद बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए ऐसे सफाई कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है, जो लंबे वक्त से नदारद हैं और ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं.

साउथ एमसीडी सफाई कर्मचारी साउथ एमसीडी सफाई कर्मचारी
रवीश पाल सिंह/केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

दक्षिणी दिल्ली में सफाई को लेकर साउथ एमसीडी ने पहली बार बेहद बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए ऐसे सफाई कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है, जो लंबे वक्त से नदारद हैं और ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. दरअसल, साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने डेम्स विभाग के कामकाज की समीक्षा और साउथ दिल्ली में साफ-सफाई के हालातों का जायजा लेने के लिए एक बैठकर बुलाई थी.

Advertisement

इस बैठक में साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल के अलावा सभी जोनल डीसी और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में उन सफाई कर्मचारियों के बारे में भी मेयर को बताया गया जो लंबे वक्त से काम पर नहीं आए हैं और बिना बताए काम से गायब हैं.

अधिकारियों ने कमिश्नर और मेयर को बताया कि इनमें से ज्यादातर सफाई कर्मचारी छुट्टी लेकर गए थे, लेकिन छुट्टी खत्म होने के बाद ना तो वापस ड्यूटी ज्वाइन की और ना ही निगम की ओर से संपर्क किए जाने पर कोई जानकारी दी. यहां तक की जब उनसे पूछा गया कि वो कहां है, तो उन्होने उसकी भी कोई जानकारी साझा नहीं की.

मेयर ने जब डेम्स विभाग के अधिकारियों से पूछा तो उन्हे बताया गया कि ऐसे लगभग 400 सफाई कर्मचारी है, जो लंबे वक्त से गैरहाजिर हैं और इनकी गैरहाजिरी से साउथ दिल्ली में पार्कों, गलियों, सड़कों और बाजारों समेत सार्वजनिक जगहों पर सफाई के काम पर बुरा असर पड़ रहा है. जिसके बाद मेयर ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे सफाई कर्मचारियों को जल्द बर्खास्त किया जाए.

Advertisement

मेयर कमनजीत सहरावत ने लंबे वक्त से गैरहाजिर सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों की लापरवाही बताते हुए कहा कि ऐसे कर्मचारियों को जल्द बाहर किया जाए जिनसे निगम की छवि को नुकसान तो पहुंच ही रहा है वहीं जनता के टैक्स का पैसा इनकी सैलरी में खर्च हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ कर्माचारियों को नोटिस भेजे गए हैं लेकिन अब इसमें तेजी लाई जाएगी. इसपर मेयर ने जल्द से जल्द ऐसे सफाई कर्मचारियों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement