Advertisement

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना को नहीं मिल रहीं फिल्में, कब तक चलेगा करियर?

बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के पास फिलहाल फिल्मों का आभाव है और ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें फिल्मों में सिर्फ आइटम नंबर्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

सिनेमा के क्षेत्र में ऐसा कई दफा देखा जाता रहा है कि किसी भी स्टार के लिए अपनी पोजिशन बनाए रखना इतना आसान नहीं होता है. कुछ फिल्मों के बाद ही ऐसा देखने को मिलता है कि अचानक से फिल्में मिलनी बंद हो जाती हैं. ऐसा हर बड़े सितारे के साथ देखने को मिलता रहा है. साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार तमन्ना भाटिया के साथ भी ऐसी ही स्थिति चल रही है. उनके पास फिलहाल फिल्मों का आभाव है और ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें फिल्मों में सिर्फ आइटम नंबर्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 2 सालों में उन्हें फिल्मों के लिए कम ही अप्रोच किया गया है. इस दौरान उन्होंने कन्नड़ फिल्म जैगुआर, यश की मल्टीस्टारर फिल्म KGF: Chapter 1 और महेश बाबू की फिल्म सरिलेरू नीकिवारु में स्पेशल सॉन्ग्स में डांस किया है. हालांकि 2019 में वे F2– फन एंड फ्रसट्रेशन, और देवी 2 जैसी सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

तमन्ना अब तक विभिन्न भाषाओं की 60 के करीब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मगर उन्हें फिल्मों में रोल्स नहीं मिल रहे हैं. अफवाहें तो ये भी हैं कि साउथ इंडस्ट्री में यंग एक्ट्रेस को फिल्मों के लिए चुना जा रहा है और तमन्ना को सिर्फ स्पेशल नंबर्स पर परफॉर्म करने के लिए ही अप्रोच किया जा रहा है.

बोले चूड़ियां में आएंगी नजर

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे कंगना रनौत के करियर को बनाने में अहम रोल प्ले करने  वाली फिल्म क्वीन के रीमेक वर्जन में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म का नाम देट इज महालक्ष्मी रखा गया है. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना गया है. फिल्म देखने वाली बात ये होगी कि तमन्ना के करियर में इस फिल्म का कितना प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा उनके पास हिंदी फिल्म बोले चूड़ियां भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement