Advertisement

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि 20 उत्तर कोरियाई समूहों और 12 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध आज से प्रभावी है. उत्तर कोरिया द्वारा 29 नवंबर को किये गए मिसाइल परीक्षण के बाद उस पर नए प्रतिबंध लगाने वाले देशों में दक्षिण कोरिया सबसे आगे है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • सियोल,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दुनिया भर में लगातार विरोध के बावजूद उसके खतरनाक इरादे अभी भी जारी हैं. उत्तर कोरिया की इन्हीं हरकतों से परेशान दक्षिण कोरिया ने कई नए प्रतिबंध लगाए हैं. दक्षिण कोरिया ने कहा कि उसने उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम के लिये धन की फंडिंग को रोकने के उद्देश्य से वहां के कुछ समूहों और व्यक्तियों को प्रतिबंधित सूची में डाला है.

Advertisement

दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा कि 20 उत्तर कोरियाई समूहों और 12 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंध आज से प्रभावी है. उत्तर कोरिया द्वारा 29 नवंबर को किये गए मिसाइल परीक्षण के बाद उस पर नए प्रतिबंध लगाने वाले देशों में दक्षिण कोरिया सबसे आगे है. सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि उसके इस कदम से दूसरे देश भी ऐसा करने को प्रेरित होंगे.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूत दुनिया से अनुरोध कर रही हैं कि वो प्योंगयांग से अपने व्यापारिक और कूटनीतिक संबंध तोड़ ले. इससे इतर दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान ने आज अपना दो दिवसीय मिसाइल ट्रैकिंग अभ्यास शुरू किया.

अमेरिका-जापान-दक्षिण कोरिया की तैयारी

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के लगातार मिसाइल परीक्षणों की वजह से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया सोमवार से मिसाइल को ट्रैक करने का साझा अभ्यास करेंगे.

Advertisement

पिछले सप्ताह अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया था. उत्तरी कोरिया ने पिछले दिनों संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागकर परीक्षण किया था. ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement