Advertisement

'आज तक' इम्पैक्ट: साउथ MCD ने DND टोल काउंटर की जगह बदली

टोल बूथ से हो रही परेशानी को देखते हुए साउथ एमसीडी ने कई बार नोएडा अथॉरिटी को पत्र लिखा था और टोल कलेक्शन के लिए डीएनडी के खाली पड़े टोलगेट की जगह मांगी थी. लेकिन नोएडा अथॉरिटी ने कई बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया. अब नए साल से ठीक पहले नोएडा अथॉरिटी ने डीएनडी पर खाली पड़े टोलगेट के इस्तेमाल की इजाजत दे दी.

टोलबूथ का उद्घाटन टोलबूथ का उद्घाटन
सुरभि गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

लंबे वक्त से डीएनडी पर जाम का कारण बन चुके टोल कलेक्शन सेंटर को आखिरकार साउथ एमसीडी ने मंगलवार को हटा लिया. अब एमसीडी डीएनडी टोल पर खाली पड़े काउंटरों के जरिए ही कमर्शियल वाहनों से टोल वसूलेगी.

होने लगी थी ट्रैफिक की समस्या

आपको बता दें कि इस मुद्दे को 'आज तक' ने प्रमुखता से उठाया था. दरअसल डीएनडी को टोल फ्री करने के बाद डीएनएडी प्रबंधन ने एमसीडी के लिए कमर्शियल गाड़ियों से लिए जाने वाले टोल के लिए ठेकेदार को डीएनडी पर ही दूसरी जगह टोल काउंटर ले जाने को कहा था, जिसके बाद टोल ठेकेदार ने डीएनडी पर ही यमुना पुल से थोड़ा पहले टोल कलेक्शन काउंटर खोल लिया था. सड़क के बीचोंबीच टोल टैक्स काउंटर खोलने से सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो गई थी, जिससे डीएनडी पर हर वक्त ट्रैफिक जाम लगा रहता था.

Advertisement

दुर्घटना की रहती थी आशंका

रात के वक्त हालात और खराब हो जाते थे, जब दिल्ली में ट्रकों की एंट्री खुलती है. रात में ट्रकों की लंबी कतार लगने से दूसरे वाहनों के लिए रास्ता ना बचने से लोगों को परेशानी होती थी. इसके साथ ही कई बार टोलकर्मी बीच सड़क पर गाड़ियों को रोक कर टोल वसूलने की कोशिश करते थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. इस मुद्दे को 'आज तक' ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था और लोगों की समस्या को एमसीडी के सामने रखा था.

मेयर ने किया आवंटित टोलबूथ का उद्घाटन

टोल बूथ से हो रही परेशानी को देखते हुए साउथ एमसीडी ने कई बार नोएडा अथॉरिटी को पत्र लिखा था और टोल कलेक्शन के लिए डीएनडी के खाली पड़े टोलगेट की जगह मांगी थी. लेकिन नोएडा अथॉरिटी ने कई बार प्रस्ताव को खारिज कर दिया. अब नए साल से ठीक पहले नोएडा अथॉरिटी ने डीएनडी पर खाली पड़े टोलगेट के इस्तेमाल की इजाजत दे दी. डीएनडी पर ये बदलाव कितना जरूरी था, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत मंगलवार को डीएनडी पहुंची और नोएडा अथॉरिटी की ओर से आवंटित टोलबूथ का उद्घाटन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement