साउथ की फिल्म देखकर नाबालिग लड़के को अगवा किया, भागने की कोशिश पर ली जान

पवन के घरवालों ने 4 नवंबर शाम को उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. 5 नवंबर को पवन का शव एक खेत से मिला. उसके सिर पर चोट का निशान था और गले में स्कॉर्फ बंधा हुआ था.

Advertisement
मृतक नाबालिग मृतक नाबालिग

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

  • आरोपियों में पड़ोस में रहने वाले 4 नाबालिग, 19 वर्षीय लड़का शामिल
  • पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, हत्या का अपराध कबूला

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 13 वर्षीय एक लड़के का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया. लड़के ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर भारी पत्थर से चोट की गई जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात है कि अपहरण करने का आरोप पांच लड़कों पर है. इनमें से एक की उम्र 19 साल है और बाकी चार नाबालिग हैं.  

Advertisement

विदिशा जिले के गंजबसोडा में ये घटना हुई. आरोप लड़के की कॉलोनी और आसपास रहने वाले लड़कों पर ही है. पांचों आरोपी लड़कों ने दक्षिण भारत की एक फिल्म देखकर 13 वर्षीय पवन कुशवाहा के अपहरण की साजिश रची.

पवन के घरवालों ने 4 नवंबर शाम को उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. 5 नवंबर को पवन का शव एक खेत से मिला. उसके सिर पर चोट का निशान था और गले में स्कॉर्फ बंधा हुआ था.    

खेलने के लिए निकला था नाबालिग

पुलिस के मुताबिक पवन के पिता नारायण सिंह कुशवाहा का गंजबसोडा में केटरिंग का कारोबार है. पवन सोमवार दोपहर को साइकिल से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक वो घर नहीं लौटा तो घरवालों को फिक्र हुई. उसे आखिरी बार एक नाबालिग दोस्त के साथ खेलते हुए देखा गया था.

Advertisement

जब उस लड़के से पवन के बारे में कुछ नहीं पता चला तो उसके घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने पवन के साथ आखिरी बार देखे गए लड़के से पूछताछ की तो उसने कॉलोनी में ही रहने वाले 19 वर्षीय अजय चिडर और चार अन्य नाबालिगों के बारे में सुराग दिया.

आरोपी लड़कों ने कुबूला जुर्म

इन आरोपी लड़कों ने पवन का फिरौती के लिए अपहरण करने और फिर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंकने का अपराध कबूल किया. पांचों आरोपियों को उनके कबूलनामे के बाद हिरासत में लिया गया. आरोपियों के बताने पर पवन का शव खेत से बरामद किया गया.

गंजबसोडा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंचार्ज वीरेंद्र मार्सकोले ने बताया, 'आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने एक दक्षिण भारतीय फिल्म देखने के बाद लड़के का अपहरण किया. जब लड़के ने भागने की कोशिश की तो उसके सिर पर भारी पत्थर से चोट की गई. पवन की वहीं गिरने से मौत हो गई. उसके मुंह पर स्कॉर्फ बांध कर शव को खेत में फेंक दिया गया.' पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement