Advertisement

आगे बढ़ रहा है दक्षिण-पश्चिम मानसून, अगले 48 घंटों में देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सेंट्रल अरेबियन सी, गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटका, तेलंगाना, विदर्भ, झारखंड और छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और बिहार के कुछ और इलाकों में भी अगले 48 घंटों में पहुंचने की संभावना है.

अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश
प्रियंका झा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में भी पहुंच गया है. साथ ही यह महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना और झारखंड-बिहार के भी कुछ और इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है.

मानसून देश के उत्तरी इलाकों करवर, गडग हनमकोंडा, राजनंदगांव, रांची और फारबिसगंज पहुंच चुका है. फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सेंट्रल अरेबियन सी, गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटका, तेलंगाना, विदर्भ, झारखंड और छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और बिहार के कुछ और इलाकों में भी अगले 48 घंटों में पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

अगले 48 घंटों में देश के नॉर्थईस्टर्न स्टेट, पश्चिम बंगाल और सिक्कम में भारी बारिश होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement