Advertisement

रंगदारी मांगने के आरोप में सपा नेता लादेन को जेल

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने पूर्व पार्षद से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में सपा के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आस मोहम्मद उर्फ लादेन को जेल भेज दिया.

aajtak.in
  • मेरठ,
  • 02 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने पूर्व पार्षद से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में सपा के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आस मोहम्मद उर्फ लादेन को जेल भेज दिया.

जिला पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी अभियुक्त बागपत के खेकड़ा क्षेत्र का निवासी और खेकड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. प्रवक्ता के अनुसार लादेन पर आरोप है कि उसने नगर निगम के पूर्व पार्षद अबरार अहमद से गत फरवरी में एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पूर्व पार्षद की पत्‍नी नवी बंद की तरफ से लादेन के खिलाफ एक लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Advertisement

प्रवक्ता के अनुसार लादेन के खिलाफ लिसाड़ी गेट के अलावा कंकरखेड़ा क्षेत्र में भी रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement