Advertisement

BJP में शामिल हुए पूर्व MLC बुक्कल नवाब-जयवीर-यशवंत, कल छोड़ी थी SP-BSP

तीनों ही नेताओं ने अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. आपको बता दें कि बुक्कल नवाब मुलायम के और जयवीर सिंह मायावती के करीबी नेता माने जाते थे.

बीजेपी में शामिल नेता बीजेपी में शामिल नेता
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

अमित शाह के दौरे के पहले दिन अपनी पार्टियों से इस्तीफा देने वाले तीनों एमएलसी यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब और जयवीर सिंह सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने बहुत ही आनन-फानन में इन सभी नेताओं की जॉइनिंग करवाई. इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया. आपको बता दें कि बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह एसपी के जबकि जयवीर सिंह बीएसपी के एमएलसी थे.

Advertisement

तीनों ही नेताओं ने अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. आपको बता दें कि बुक्कल नवाब मुलायम के और जयवीर सिंह मायावती के करीबी नेता माने जाते थे. उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार में मंत्री रहे ठाकुर जयवीर सिंह बीएसपी के एमएलसी थे.

इन नेताओं के इस्तीफे को बीजेपी के एक सीक्रेट प्लान से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल योगी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों और स्वयं योगी आदित्यनाथ को कुछ दिनों में के भीतर सदन की सदस्यता ग्रहण करनी है. बीजेपी इनमें से कुछ लोगों को विधान परिषद भेजने की तैयारी में है. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई सीटों पर अब बीजेपी को अपने मनचाहे उम्मीदवारों को जीत दिलाना काफी आसान होगा.

चर्चा इस बात की है कि अभी तीन से चार लोग और विधान परिषद से इस्तीफा कर सकते हैं जिसमें समाजवादी पार्टी के दो बीएसपी की एक और कांग्रेस का एक सदस्य हो सकता है.

Advertisement

पहले इस्तीफा और फिर जॉइनिंग इस घटनाक्रम में 48 घंटे का भी वक्त नहीं लगा लेकिन उत्तर प्रदेश में जहां फिलहाल किसी राज्यसभा चुनाव की कोई जल्दी नहीं है नेताओं को पार्टी से इस्तीफा कराकर बीजेपी में शामिल कराने की जल्दी समझ से परे है.

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन इस्तीफों के बाद क्या योगी और केशव प्रसाद मौर्य चुनाव का मुंह देखेंगे या फिर एमएलसी बनकर सदन में प्रवेश करेंगे, जल्दबाजी से सवाल उठना तो लाजमी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement