Advertisement

अखिलेश के ही नहीं समाजवादी पार्टी के भी पिता हैं मुलायम सिंह: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी में मचा घमासान के बाद दिल्ली पहुंचे अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह अखिलेश के पिता हैं और समाजवादी पार्टी के भी. उनके बोलने के बाद किसी को बोलने की जरूरत नहीं है.

अमर सिंह अमर सिंह
सबा नाज़/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

समाजवादी पार्टी में मचा घमासान के बाद दिल्ली पहुंचे अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह अखिलेश के पिता हैं और समाजवादी पार्टी के भी. उनके बोलने के बाद किसी को बोलने की जरूरत नहीं है.

समाजवादी पार्टी में मचा घमासान के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने जो अंत में कहा है उसके बाद में मेरे बोलने की जरूरत नहीं है. अमर सिंह का कहना है कि उनके बोलने के बाद पूछने का और कहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है. मीडिया ने मुझे अपराधी की तरह पेश किया है. मीडिया मेरे पीछे पड़ा रहा है. मुझको इस से ज्यादा कुछ बोलना नहीं है. जो मुलायम सिंह जी ने कहा है उसके बाद कुछ कहने को बचा नहीं है.

Advertisement

समाजवादी परिवार में मचे घमासान के दौरान अमर सिंह पिछले कई दिनों से मुंबई कोलकाता में थे. वहीं से वो हर दिन बदलते घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे और मीडिया से बचते घूम रहे थे. इस पूरे क्राइसिस पर उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं बोला. इससे पहले अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने अमर सिंह को इस पूरे झगड़े के लिए जिम्मेदार माना था. मगर अमर सिंह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. जबकि मुलायम सिंह ने कहा था कि वह अमर सिंह को नहीं छोड़ सकते. इसके बाद से अमर सिंह भी इस विवाद पर बोलने से बचते रहे.

दिल्ली पहुंचने के बाद भी उन्होंने यही कहा कि जब मुलायम सिंह जी बोल चुके हैं. उसके बाद किसी के बोलने का कोई मतलब नहीं है और मुलायम सिंह अखिलेश के भी पिता है और समाजवादी पार्टी के भी पिता हैं. इसलिए उन से बढ़कर कोई नहीं है. जब वह अपनी बात कह चुके हैं तो उसके बाद कहने को कुछ बचता नहीं है. अमर सिंह अब कुछ दिन तक दिल्ली में रहेंगे. अक्सर मीडिया से बेबाकी से अपनी बात रखने वाले अमर सिंह आखिर कब तक मीडिया से समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर दूरी बनाकर रखेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement