Advertisement

भीतरघातियों को सबक सिखाएगी सपा

उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी अब आत्मचिंतन में लग गई है. पार्टी ने चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों को सबक सिखाने का मन बना रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने माना कि कई जगह पर पार्टी में चुनावों के दौरान 'भितरघात' हुआ. आज तक से बातचीत में रामगोपाल यादव ने कहा कि हम मानते हैं कि विधानसभा चुनाव के दरम्यान कहीं-कहीं भीतरघात हुआ था और जहां भी भीतरघात हुआ है, वहां पर हम कार्रवाई करेंगे.

रामगोपाल यादव रामगोपाल यादव
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी अब आत्मचिंतन में लग गई है. पार्टी ने चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों को सबक सिखाने का मन बना रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने माना कि कई जगह पर पार्टी में चुनावों के दौरान 'भितरघात' हुआ. आज तक से बातचीत में रामगोपाल यादव ने कहा कि हम मानते हैं कि विधानसभा चुनाव के दरम्यान कहीं-कहीं भीतरघात हुआ था और जहां भी भीतरघात हुआ है, वहां पर हम कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

25 मार्च को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेताओं की एक बैठक होने वाली है, जिसमें उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार पर विचार-विमर्श होने के साथ ही 2019 के आम चुनाव में उतरने की रणनीति की भी बातचीत की जाएगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि कई जगह उनको उन्हीं के पार्टी के लोग हराने में जुटे रहे. राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि पार्टी ने 2019 के चुनावों के लिए अभी से कमर कस ली है. जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष के महागठबंधन में सपा भी शामिल होगी, तो उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में अभी काफी समय बाकी है. फिलहाल 'वेट एंड वाच' की पॉलिसी अपनाएंगे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरु कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement