Advertisement

स्पेन की गैरबाइन ने जीता चीन ओपन खिताब

विश्व की पांचवी वरीयता प्राप्त स्पेन की गैरबाइन मुगुरुजा ने रविवार को फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड की तिमिया बेक्सिंज्की को हराकर चीन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम किया.

गैरबाइन मुगुरुजा गैरबाइन मुगुरुजा
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • बीजिंग,
  • 12 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

विश्व की पांचवी वरीयता प्राप्त स्पेन की गैरबाइन मुगुरुजा ने रविवार को फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड की तिमिया बेक्सिंज्की को हराकर चीन ओपन का महिला एकल खिताब अपने नाम किया. गैरबाइन ने फाइनल मुकाबले में विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेक्सिंज्की को 7-5, 6-4 से सीधे सटों से मात दी.

गैरबाइन ने अपने करियर का दूसरा और सबसे बड़ा खिताब हासिल पर कहा, ‘मैं बीजिंग में हर हाल में जीतना चाहती थी और आखिरकार मैंने यह कर दिखाया. मेरे लिए यह जीत एक बहुत बड़ी उपलिब्ध है.’

Advertisement

स्पेन की 22 वर्षीया खिलाड़ी को सोमवार को महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल होगा. इस रैंकिंग में वह रूस की मारिया शेरापोवा से केवल एक रैंक पीछे होंगी. महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स 25 अक्टूबर से सिंगापुर में शुरू होंगे.

गैरबाइन ने कहा कि इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए उन्हें आराम की जरूरत है, क्योंकि वह अब भी अपनी चोट से सही तरह से नहीं उबर पाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement