Advertisement

ट्रेन में नशे में धुत युवकों का हंगामा, ओम बिड़ला की शिकायत पर 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे कुछ युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ गया. दरअसल ट्रेन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सफर कर रहे थे लेकिन युवकों को इस बात की खबर नहीं थी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

  • मथुरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने लड़कों को किया गिरफ्तार
  • लड़कों के पास से शराब भी बरामद, सभी दिल्ली के निवासी

नई दिल्ली से इंदौर जा रही इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे कुछ युवकों को ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करना भारी पड़ गया. दरअसल ट्रेन में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सफर कर रहे थे लेकिन युवकों को इस बात की खबर नहीं थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला इंदौर इंटर सिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे, जो दिल्ली से सोमवार रात 11 बजे चली. दूसरी ही कोच में दिल्ली-गुरुग्राम के पांच लड़के भी ट्रेवल कर रहे थे.

लड़कों ने शराब पीकर हंगामा करना शुरू कर दिया. लड़के जोर-जोर से गाने गाते या शोर मचाते जिसकी वजह से लोगों को असुविधा हुई. इसी दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने अपने पीए राघवेंद्र को हंगामा रुकवाने को कहा. जब राघवेंद्र समझाने पहुंचे तो लड़कों ने उनसे बदसलूकी की. राघवेंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. ट्रेन के रात 1 बजे मथुरा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेलवे पुलिस ने सभी 5 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने लड़कों के पास से शराब भी बरामद की. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर सीवी प्रसाद ने बताया कि सभी पांच आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और विभिन्न धाराओं में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम विकास डागर, राजीव, प्रीतम सिंह, मेजर कुमार और अमनप्रीत सिंह है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement