Advertisement

'स्पेशल 26' की तर्ज पर CBI अफसर बन व्यापारी को लूटा

जैन कॉलोनी के राजीव कुमार के घर पर तीन बहुरुपिए पहले तो खुद को सीबीआई का अफसर बताकर दरवाजा खुलवाते हैं और उनकी पत्नी सीमा को बताया कि उनके पति के खिलाफ शिकायत है.

CBI अफसर बन व्यापारी को लूटा CBI अफसर बन व्यापारी को लूटा
राम किंकर सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

ये रील लाइफ के “स्पेशल 26” नहीं बल्कि रियल लाइफ के “स्पेशल 3” थे, जिन्होंने महज 45 मिनट के अंदर दो लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम दिया. वो भी फर्जी सीबीआई के लोगो लगे एक सर्च वारंट पर. इन ठगों ने पीड़ित पर दबाव बनाया और खुद उसके बैंक जाकर 90 हजार रुपये निकाल कर रफूचक्कर हो गए.

जैन कॉलोनी के राजीव कुमार के घर पर तीन बहुरुपिए पहले तो खुद को सीबीआई का अफसर बताकर दरवाजा खुलवाते हैं और उनकी पत्नी सीमा को बताया कि उनके पति के खिलाफ शिकायत है. लिहाजा महिला ने दरवाजा खोला सभी को अंदर बिठा लिया और पति को फोन पर सूचना दी कि सीबीआई वाले आए हैं. जैसे ही पति घर में दाखिल हुआ फर्जी अफसरों ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर दिया.

Advertisement

फर्जी सर्च वारंट दिखाया
पहले तो राजीव पर प्राइवेट फाइनेंस का काम करने का आरोप लगाया. फिर सीबीआई के लोगो वाले फर्जी सर्च वारंट पर साइन करवाया और घर की तलाशी लेने लगे. तलाशी में मिली दो अंगूठी और 60 हजार रुपये नकदी जब्त करने के बाद इन फर्जी अफसरों ने पीड़ित की बैंक पासबुक भी अपने पास रख ली और इतना ही नहीं पीड़ित को कहा कि मकान कहां से खरीदा है, यह पैसा कहां से आया.

जारी है फर्जी अफसरों की तलाश
फिर साल का आईटीआर ना दिखाने पर मकान को सील करने की धमकी देने लगे. बचने के लिए इन ठगों ने पीड़ित से तीन लाख रुपये मांगे, नहीं तो केस बनाने की धमकी देने लगे. इस पर पीड़ित को बैंक जाकर करीब 90 हजार का चेक निकालना पड़ा. बिदापुर थाना पुलिस ने मुकदमा दायर कर लिया है और इन फर्जी अफसरों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement