Advertisement

MCD चुनावों को लेकर कैसी है AAP की तैयारी? बताया सत्येन्द्र जैन ने

पंजाब और गोवा में बड़ी जनसभाएं करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री नगर निगम चुनाव नजदीक होने के बावजूद किसी बड़ी रैली का हिस्सा बनते नज़र नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रचार के लिए दिल्ली सरकार के कामकाज का पेम्पलेट बांटने वाली आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री एमसीडी चुनाव के कैम्पेन से क्यों नदारद हैं.

सत्येन्द्र जैन सत्येन्द्र जैन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

पंजाब और गोवा में बड़ी जनसभाएं करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री नगर निगम चुनाव नजदीक होने के बावजूद किसी बड़ी रैली का हिस्सा बनते नज़र नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रचार के लिए दिल्ली सरकार के कामकाज का पेम्पलेट बांटने वाली आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री एमसीडी चुनाव के कैम्पेन से क्यों नदारद हैं.

Advertisement

हाल ही में पंजाब और गोवा चुनाव में ख़राब रिजल्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने दिल्ली एमसीडी चुनाव जीतने की सबसे बड़ी चुनौती है. 'आजतक' ने पूरे मामले पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की.

सवाल- एमसीडी चुनाव में प्रचार के लिए मंत्रियों ने क्या तैयारी की है ?
जवाब- हमने दिल्ली सरकार के काम को जनता तक पहुंचाना है. बिजली के दाम, शिक्षा में नाम, मुफ्त पानी का प्रचार होगा. लोग कंफ्यूज हैं कि केजरीवाल को वोट दिया था लेकिन दिल्ली में अभी भी सफाई नहीं है. लोगों को ये नहीं पता कि 10 साल से एमसीडी बीजेपी के हाथ में है. हमारे प्रचार करने का तरीका सीक्रेट नहीं है. पार्टी मानती है कि डोर टू डोर कैम्पेन ही प्रचार करने का सबसे अच्छा तरीका है.

Advertisement

सवाल- क्या पंजाब और गोवा के ख़राब रिजल्ट के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने की ज़रूरत है ताकि एमसीडी चुनाव में पीछे न रह जाएं ?
जवाब- सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंजाब में हम हारे नहीं हैं बीजेपी हारी है. हम पहली बार चुनाव लड़कर विपक्ष में बैठे हैं. हमारे कार्यकर्ता बिलकुल निराश नहीं हैं. आम आदमी पार्टी   के कार्यकर्ता ने पूरी ताकत लगाकर 67 सीट जीती थी. अब पंजाब और गोवा में अच्छा रिजल्ट नहीं आने के बाद दिल्ली के कार्यकर्ता ने कसम खा ली है कि निगम में अच्छा प्रदर्शन करना है.

सवाल- क्या एमसीडी चुनाव के लिए मंत्री सिर्फ अंदरूनी बैठक कर रहे हैं क्योंकि पंजाब और गोवा में बड़े नेता के प्रचार भी जीत नहीं दिला पाए ?
जवाब- सत्येंद्र जैन इस पर कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, आम आदमी पार्टी फक्कड़ पार्टी है. हम जीत बिलकुल चाहते हैं. हम कुछ लेकर नहीं आये थे, हमारे पिताजी कही के प्रधान नहीं थे और न हम पैदायशी नेता हैं. जनता को एक एक काम बताने की ज़रूरत है. ये बीजेपी वाले ट्रक से कूड़ा फेंकते हैं और कहते हैं कि सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.

सवाल- मंत्री और सीएम प्रचार करने कब जाएंगे, क्या आप पंजाब और गोवा के रिजल्ट से हताश हैं ?
जवाब- सत्येंद्र जैन कहते हैं हम दिखेंगे नहीं लेकिन प्रचार में लगे हुए हैं. हम हर जगह मीडिया को साथ लेकर नहीं चलते हैं.

Advertisement

सवाल- AAP कहती है कि बीजेपी पार्षद भ्रष्ट हैं तो बीजेपी पार्षद के पिता को आम आदमी पार्टी ने टिकट क्यों दिया ?
जवाब- बीजेपी ने मान लिया कि उनके पार्षद भ्रष्ट हैं और बीजेपी की लिस्ट अभी तक नहीं आई है. बीजेपी ने 50 करोड़ से 100 करोड़ लिमिट लगाई है, जिसने भ्रष्टाचार की लिमिट पार कर ली उसे टिकट नहीं मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement