Advertisement

आईपीएल में गौतम गंभीर और यूसुफ पठान के लिए बेहद खास दिन, बनाएंगे ये रिकॉर्ड

बल्ले से कप्तान गौतम गंभीर के लगातार चमकने की बदौलत आईपीएल में केकेआर लगातार बढ़िया शानदार प्रदर्शन कर रही है और आज टूर्नामेंट के 13वें मैच में उसका सामना किंग्स XI पंजाब से है. इस मैच के दौरान कप्तान गंभीर के साथ ही यूसुफ पठान भी एक शानदार रिकॉर्ड्स बनाने की कगार पर हैं.

गौतम गंभीर और यूसुफ पठान गौतम गंभीर और यूसुफ पठान
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

बल्ले से कप्तान गौतम गंभीर के लगातार चमकने की बदौलत आईपीएल में केकेआर की टीम लगातार बढ़िया शानदार प्रदर्शन कर रही है और आज टूर्नामेंट के 13वें मैच में उसका सामना किंग्स XI पंजाब से है. इस मैच के दौरान कप्तान गंभीर के साथ ही यूसुफ पठान भी एक शानदार रिकॉर्ड्स बनाने की कगार पर हैं. देखें आज के मैच से जुड़ी 8 खास बातें.

Advertisement

1. कप्तान गौतम गंभीर अपना 200वां टी20 मुकाबला खेलेंगे.

2. यूसुफ पठान को टी20 क्रिकेट में अपने छक्कों की संख्या 200 तक पहुंचाने के लिए केवल एक बार बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाना होगा. इसके साथ ही 200 छक्कों के क्लब में शामिल होने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे पठान. सुरेश रैना, रोहित शर्मा और युवराज सिंह पहले से इस क्लब में शामिल हैं.

3. आज की दो टीमें एक्स्ट्रा रन देने के मामले में ठीक एक दूसरे के उलट हैं. जहां किंग्स XI पंजाब ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी नो बॉल नहीं फेंका है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा वाइड फेंकने वाली टीम है.

4. किसी भी टी20 मुकाबले में चेज के मामले में अव्वल भारतीय बल्लेबाज हैं गौतम गंभीर. ऐसा करते हुए वो 110 पारियों में 2972 रन बना चुके हैं. हालांकि ओवरऑल लिस्ट में वो सातवें स्थान पर हैं. उनसे आगे क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ब्रेंडन मैकलम, ब्रैड हॉग, ल्यूक राइट और शोएब मलिक है.

Advertisement

5. आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड भी गौतम गंभीर के नाम पर ही है.

6. गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की सलामी जोड़ी आईपीएल में 1000 रन से अधिक जोड़ चुकी है. ये दोनों सबसे सफल सलामी जोड़ी की लिस्ट में केवल मुरली विजय और माइकल हसी की जोड़ी से पीछे हैं.

7. रॉबिन उथप्पा को आईपीएल में छक्कों का शतक बनाने के लिए केवल तीन और बड़े हिट की जरूरत है. अब तक 12 क्रिकेटर छक्कों का शतक बना चुके हैं.

8. आज का मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पिछले तीन मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement