Advertisement

गोरखपुर से मुम्बई और जम्मूतवी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और मुंबई के साथ साथ गोरखपुर और जम्मू-तवी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलगाड़ी संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 16 फेरे चलाया जाएगा.

पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

आगामी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर और मुंबई के साथ साथ गोरखपुर और जम्मू-तवी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलगाड़ी संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 16 फेरे चलाया जाएगा. इसी के साथ 05029/05030 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल को भी 16 फेरे चलाने का निर्णय किया गया है.

रेलगाड़ी संख्या 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल (16 फेरे).

Advertisement

रेलगाड़ी संख्या 02597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे) 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 08.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.15 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-गोरखपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे) दिनांक 9 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी.

एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, तेरह शयनयान, दो सामान्य श्रेणी तथा दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी-कम-सामानयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, झाँसी, हबीबगंज, इटारसी, भुसावल तथा कल्याण स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

रेलगाड़ी संख्या 05029/05030 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल (16 फेरे).

Advertisement

रेलगाड़ी संख्या 05029 गोरखपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे) 10 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.50 जम्मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05030 जम्मूतवी-गोरखुपर साप्ताहिक स्पेशल (08 फेरे) 13 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को जम्मूतवी से तड़के 04.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी.

एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, तेरह शयनयान, दो सामान्य श्रेणी तथा दो दिव्यांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी-कम-सामानयान वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में बस्ती, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना तथा पठानकोट छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement