Advertisement

पीएम को 'नेताजी जैकेट' गिफ्ट करेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फैमिली

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाला है. इस मुलाकात में नेताजी का परिवार प्रधानमंत्री मोदी को स्पेशल गिफ्ट देने की योजना बना रहा है. नेताजी के परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने वालों में फैशन डिजाइनर अर्णब सेनगुप्ता भी होंगे. वे ‘मिशन नेताजी’ नाम का ग्रुप चलाते हैं. वे पीएम को एक ‘नेताजी जैकेट’ गिफ्ट करेंगे.

नेताजी जैकेट नेताजी जैकेट
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाला है. इस मुलाकात में नेताजी का परिवार प्रधानमंत्री मोदी को स्पेशल गिफ्ट देने की योजना बना रहा है. नेताजी के परिजनों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने वालों में फैशन डिजाइनर अर्णब सेनगुप्ता भी होंगे. वे ‘मिशन नेताजी’ नाम का ग्रुप चलाते हैं. वे पीएम को एक ‘नेताजी जैकेट’ गिफ्ट करेंगे.

इस जैकेट पर नेताजी का प्रोफाइल प्रिंट है. देखने में यह नेहरू जैकेट जैसा ही है जो पीएम पहनते भी हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के फैमिली मेंबर्स और स्कॉलर्स का एक ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाला है. 51 लोगों का यह ग्रुप पीएम से मांग करेगा कि नेताजी से जुड़ी फाइलें पब्लिक की जाएं. करीब 130 फाइलें केंद्र सरकार और पीएमओ के पास पिछले 70 साल से मौजूद हैं. इन फाइलों को सीक्रेट बताकर अब तक किसी भी सरकार ने पब्लिक नहीं किया.

नेताजी के परपोते चंद्रा बोस ने कहा, 'हम पीएम से वादा चाहेंगे कि वह देश और विदेश में मौजूद नेताजी से जुड़ी फाइलें सामने लाएं. यह काम भी तय वक्त के अंदर होना चाहिए.' फैमिली मेंबर्स पीएम से यह मांग भी करेंगे कि सरकार एक हाई लेवल कमिटी बनाए जो चीन, रूस, जापान और ब्रिटेन में मौजूद नेताजी से जुड़ी फाइलों या सूचनाओं को भारत लाए और उसे पब्लिक करे. चंद्रा ने कहा कि हम पीएम से यह मांग भी करेंगे कि सरकार नेताजी के भाई शरत चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ी फाइलें भी पब्लिक करे ताकि देश की जनता सच्चाई जान सके.

पीएम से जो 51 लोग मिलने वाले हैं उनमें 36 लोग नेताजी की फैमिली से हैं. बाकी 15 लोगों में स्कॉलर्स और एक्सपर्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement